SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 603
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अध्याय ६ सूत्र १३-१४ ५२३ ज्ञानियोंका उपदेश है । ( अगृहीत मिथ्यात्वका विषय आठवें बन्ध अधिकारमें आवेगा ) । आत्माको न मानना, सत्य मोक्षमार्गको दूषित - कल्पित करना, असत् मार्गको सत्य मोक्षमार्ग मानना, परम सत्य वीतरागी विज्ञानमय उपदेशकी निंदा करना - इत्यादि जो जो कार्य सम्यग्दर्शनको मलिन करते हैं वे सब दर्शन मोहनीयके प्रास्रवके कारण हैं ॥१३॥ I अब चारित्र मोहनीयके आस्रवके कारण बतलाते हैं कषायोदयाचीत्रपरिणामश्चारित्रमोहस्य ॥१४॥ · अर्थ - [ कषायोदयात् ] षायके उदयसे [ तीव्र परिणामः ] तीव्र परिणाम होना सो [ चारित्रमोहस्य ] चारित्र मोहनीयके प्रास्रवका कारण है । " टीका १. कषायकी व्याख्या इस अध्यायके पाँचवें सूत्रमें कही जा चुकी है । उदयका प्रर्थं विपाक अनुभव है । ऐसा समझना चाहिये कि जीव कषाय कर्मके उदयमे युक्त होकर जितना राग-द्वेष करता है उतना उस जीवके कषायका उदय - - विपाक ( - अनुभव ) हुआ । कषायकर्मके उदयमें युक्त होनेसे जीवको जो तीव्रभाव होता है वह चारित्रमोहनीय कर्मके आस्रवका कारण ( - निमित्त ) है ऐसा समझना । २ – चारित्रमोहनीयके श्रस्रवका इस सूत्र में संक्षेपसे वर्णन है; उसका विस्तृत वर्णन निम्नप्रकार है: (१) अपने तथा परको कषाय उत्पन्न करना । (२) तपस्वीजनोको चारित्र दोष लगाना । (३) संक्लेश परिणामको उत्पन्न करानेवाला भेष, व्रत इत्यादि धारण करना इत्यादि लक्षरणवाला परिणाम कषायकर्मके प्रसवका कारण है । (१) गरीबोंका अतिहास्य करना । (२) बहुत ज्यादा व्यर्थ प्रलाप करना । (३) हँसीका स्वभाव रखना ।
SR No.010422
Book TitleMoksha Shastra arthat Tattvartha Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRam Manekchand Doshi, Parmeshthidas Jain
PublisherDigambar Jain Swadhyay Mandir Trust
Publication Year
Total Pages893
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Tattvartha Sutra, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size35 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy