SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 40
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ howed m -: महावीरावतार : यद्यपि न किसी को ज्ञात रहा तू कब कैसे प्राजावेगा । अन्धी आँखों के लिये सत्यका पदरज अञ्जन लावेगा ॥ अज्ञानतिमिरको दूर हटाकर नवप्रकाश फैलावेगा । रोते लोगों के अश्रु पोंछ गोदीमें उन्हें उठावेगा ॥ १ ॥ तो भी अपना अञ्चल पसार अवलाएँ ऊची दृष्टि किये। करती थीं तेरा ही स्वागत अञ्चल में स्वागत-पुष्प लिये ॥ अधिकार छिने थे सव उनके उनको कोई न सहारा था। था ज्ञात न तेरा नाम मगर तू उनका नयन-सितारा था । पशुओं के मुखसे दर्दनाक आवाज़ सदैव निकलती थी। उनकी श्राहांसे जगत् व्याप्त था और हवा भी जलती थी ॥ भगवती अहिंसा के विद्रोही धर्मात्मा कहलाते थे । भगवान सत्यके परम उपासक पदपद ठोकर खाते थे । पशुओं का रोना सुनकरके पत्थर भी कुछ रो देता था। पर पढ़े लिखे कातिल मूल्का वज्र हृदय रस लेता था। था उनका मन मरुभूमि जहाँ करुणारस का था नाम नहीं । __ थे तो मनुष्य पर मनुष्यता से था उनको कुछ काम नहीं ॥ शूद्रोंको पूछे कौन जाति-मद में ड्वे थे लोग जहाँ। वे प्राणी हैं कि नहीं इसमें भी होता था सन्देह वहाँ ॥ . उनकी मजाल थी क्या कि कानमें ज्ञानमन्त्र पाने पावें । यदि आवे तो शीशा पिघलाकर कानोंमें डाला जावे ॥ था कर्मकांडका जाल बिछा पड़ गये लोग थे बंधन में। था आडम्वरका राज्य सत्यका पता न था कुछ जीवन में। .. ले लिये गये थे प्राण धर्म के थी बस मुर्दे की अर्चा । सद्धर्म नामपर होती थी वस' अत्याचारों की चर्चा ॥
SR No.010410
Book TitleMahavira ka Antsthal
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSatyabhakta Swami
PublisherSatyashram Vardha
Publication Year1943
Total Pages387
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy