SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 187
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अव अपनी सम्यक दष्टि करो, अपने स्वरूप को पहिचानो। त्रैलोक्य धनी तुम 'महावीर', यह दिव्य दृष्टि द्वारा जानो। ११४ मिथ्यात्व सरीखा पाप नही, सम्यक्त्व सरीखा धर्म नही । शोभा तुम को दे सकता है, इस हिसा का दुष्कर्म नही ।। श्री ऋषभदेव के युग से ले,भव-भव मिथ्यात्व रचा तुमने । पाखण्डवाद को फैला कर, वस आत्म वचना की तुमने ॥ अव सम्यक् दर्शन धारण कर, श्रावक के व्रत स्वीकार करो। हे मृगपति ! पशु निर्दोपो का, मत आगे अव सहार करो। ११७ . सम्यकदर्शन सा सुखकारी, तीनो लोको तीनो कालो । मिल सकता कोई धर्म नही, सुन लो हे भटके जग वालो।। मुनियो के उपदेशामृत सुन, आँखो से आँसू टपक पड़े। प्रायश्चित पापो का करके, मृगपति चरणो मे लुढक पडे । मुनि वचनो पर श्रद्धा करके, आत्मा का ज्ञान विवेक जगा । सम्यक् दृष्टी के दर्शन से लो, युग-युग का मिथ्यात्व भगा ।। १२० अव उदासीन श्रावक सा रह, वह अपना समय बिताता था । अपने भव-भव के कृत कर्मों पर, वार बार पछताता था ।
SR No.010408
Book TitleMahavira Chitra Shataka
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamalkumar Shastri, Fulchand
PublisherBhikamsen Ratanlal Jain
Publication Year
Total Pages321
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy