SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 180
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ६१ आयु पूर्ण कर स्वर्ग चतुर्थे, पाई विप्र ने सुर पर्याय । क्योकि स्वर्ग सुख दे सकती है, विन समकित ही मंद कषाय ॥ १० ६२ पृथ्वी - जल की अग्नि वायु की, वनस्पति की वादर काय । अपर्याप्त पर्याप्त असख्यात पर्याय || रूप से, धारी पृथ्वी कायिक में जल कायिक मे भोगी ६३ भोगी, उत्कृष्ट आयु वाईस हजार । थी, उत्कृष्ट आयु पुनि सात हजार ॥ उम्र तीन दिन-रात वायु काय का जीव ૬૪ रही, कई बार अग्नि कायिक होकर । हुआ, यह तीन हजार वर्ष सोकर || ६५ दस हजार वर्षों तक थी, प्रत्येक वनस्पति की उच्चायु । ईंधन - राधन - काटना - छेदन, भेदन दुःख सहे निरुपायु || ६६ लट-चीटी भँवरा विकलत्रय, द्वय तय चतुरिन्द्रिय के जीव । चिन्तामणि सम दुर्लभ है तस, जिसमें रह दुख सहे अतीव ॥ ६७ कुचले पीसे गये प्रवाहित हुये अग्नि में भस्मीभूत | खाये गये पक्षियो द्वारा, सहे दुःख मारीचि प्रभूत || ६८ पचेन्द्रिय जव हुआ असैनी, हित अनहित का नही विवेक । ज्ञान अल्प था - मोह तीव्र था, धर्म हीन दुख सहे अनेक ||
SR No.010408
Book TitleMahavira Chitra Shataka
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamalkumar Shastri, Fulchand
PublisherBhikamsen Ratanlal Jain
Publication Year
Total Pages321
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy