SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 100
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ८२ सच पूछो तो समय आगया जीवों के उद्धार का । आनन्दित त्रैलोक्य हुआ है, स्वाँग मिटा संसार का ॥ प्रत्युत्पन्न बुद्धि बालक की, वीरोचित क्रीड़ाएँ थी । एक बार का हाल सुनाये, जिसकी बहु चर्चाये थी । खेल खेल में वर्द्धमान भी, समवयस्क सह वृक्ष चढे । नागराज भी उसी वृक्ष पर आकर तब ही लिपट पड़े || फण पर पग रख उतर पडे पर असर नही फुकार का आनन्दित त्रैलोक्य हुआ है, स्वाग मिटा ससार का ५ निर्मद हो पथ बदल लिये, थे जहरीले उद्गारो ने । हर्षित हो जय बोली मिलकर, साथी राजकुमारो ने ॥ इसी तरह जब एक वार, गजराज हुआ मतवाला था । गजशाला को तोड-फोड़, विप्लव प्रचड कर डाला था ।। सभी लोग घबडा कर भागे, धैर्य अटूट कुमार का । आनन्दित त्रैलोक्य हुआ है, स्वाग मिटा ससार का ॥ ६ धीर प्रशान्त वीर सन्मति का, था सुयुक्ति से मन टकित । क्लिष्ट समस्याओ का हल वे, कर देते थे नि शक्ति ॥ श्री वर्द्धमान की प्रतिभा भी, दिन दूनी रात चौगुनी हुई । या प्रश्नो की बौछार स्वय, उत्तर की सिद्ध लेखनी हुई || शंकाएँ सव समाधान थी प्रश्न न अस्वीकार का । आनन्दित त्रैलोक्य हुआ है, स्वाग मिटा ससार का ॥ ७ 1 ज्यों ज्यो किशोर अति वीर हुए, त्यों चिंतन प्रिय होते जाते पटु तर्क शास्त्री भी उनके तर्कों को सुनकर सकुचाते ॥ , f
SR No.010408
Book TitleMahavira Chitra Shataka
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamalkumar Shastri, Fulchand
PublisherBhikamsen Ratanlal Jain
Publication Year
Total Pages321
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy