SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 879
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## **Fourth Root-Verse** **Verse 147:** * **In the past, there were countless (asankhyeya) qualities.** **Similarly, in all subsequent times, one should know that there are countless (asankhyeya) qualities of the arising of regions.** **Explanation:** This fourth root-verse is presented to illustrate the nature of **bandha**, **udaya**, and **samkramana** (binding, arising, and transition) in relation to **anubhaga** (section) and **pradesa** (region), and their relative increase or decrease in their respective locations. **The question posed is:** * In relation to the present time, are **bandha**, **udaya**, and **samkramana** in subsequent times greater, lesser, or equal in their respective locations? This verse explores the relationship between these concepts and subsequent times, highlighting the relative increase or decrease in their respective locations. **Further Explanation:** * The verse implies that **bandha**, **udaya**, and **samkramana** in subsequent times are not necessarily greater, lesser, or equal to those in the present time. * The verse emphasizes the concept of **asankhyeya** (countless) qualities, suggesting that the nature of these concepts is complex and multifaceted. * The verse encourages the reader to consider the dynamic nature of **bandha**, **udaya**, and **samkramana** in relation to time and space. **Note:** The translation preserves the Jain terms **asankhyeya**, **anubhaga**, **pradesa**, **bandha**, **udaya**, and **samkramana**.
Page Text
________________ चारित्रमोहक्षपक खन्धादि - अल्पय हुत्व-निरूपण गा० १४७ ] काले असंखेज्जगुणो । एवं सव्वत्थ । ३५८. एत्तो चउत्थी मूलगाहा । ३५९. तं जहा । (९४) बंधो व संकमो वा उदओ वा किं सगे सगे ट्ठाणे | से काले से काले अधिओ हीणो समो वा पि ॥ १४७॥ ७७१ असंख्यातगुणा होता है । इसी प्रकार उत्तरोत्तर समयो में सर्वत्र असंख्यातगुणा प्रदेशोदय जानना चाहिए || ३५४-३५७॥ चूर्णिसू० [0- अब इससे आगे चौथी मूलगाथाका अवतार किया जाता है । वह इस प्रकार है ।। ३५८-३५९॥ बन्ध, संक्रम और उदय स्वक स्वक स्थानपर तदनन्तर तदनन्तर कालकी अपेक्षा क्या अधिक हैं, हीन हैं, अथवा समान हैं ? || १४७ || विशेषार्थ - यह चौथी मूलगाथा अनुभाग और प्रदेशसम्बन्धी बन्ध, उदय और संक्रमण-विषयक स्वस्थान- अल्पबहुत्व की प्ररूपणा करनेके लिए अवतीर्ण हुई है । इसका स्पष्टी - करण इस प्रकार है - साम्प्रतिक या वर्तमान समय-सम्बन्धी बन्ध, उदय और संक्रमणसे तदनन्तर काल-सम्बन्धी बन्ध, उदय और संक्रमण अपने-अपने स्थानपर क्या अधिक होकर प्रवृत्त होते हैं, या हीन होकर प्रवृत्त होते हैं, अथवा समान होकर प्रवृत्त होते हैं ? इस प्रकारके प्रश्नो द्वारा यह गाथा बन्ध आदि पदोंका तदनन्तर काल के साथ भेद - आश्रय करके स्वस्थानअल्पबहुत्वका निरूपण करती है । यहॉपर पूर्व गाथासूत्रसे अनुभाग और प्रदेश पदकी, तथा 'गुणेण किं वा विसेसेण' इस पदकी अनुवृत्ति करना चाहिए | तदनुसार गाथाका अर्थ इस प्रकार करना चाहिए - अनुभाग-विषयक साम्प्रतिकबन्धसे तदनन्तर समयभावी बन्ध षड्गुणी वृद्धि और हानिकी अपेक्षा क्या अधिक है, हीन है या समान है ? साम्प्रतिक - उदयसे तदनन्तर समयसम्बन्धी उदय षड गुणी वृद्धि और हानिकी अपेक्षा क्या अधिक है, हीन है, या समान है ? तथा साम्प्रतिक संक्रमणसे तदनन्तरकाल-भावी संक्रमण पड्गुणी वृद्धि और हानिकी अपेक्षा सन्निकर्ष किये जानेपर क्या अधिक है, हीन है अथवा समान है ? इसी प्रकार प्रदेशोकी अपेक्षा भी साम्प्रतिक बन्ध, उदय और संक्रमणसे तदनन्तर-समय- सम्बन्धी बन्ध, उदय और संक्रमण अनन्तगुणी वृद्धि और हानिको छोड़कर शेष चतुःस्थान-पतित वृद्धि और हानिकी अपेक्षा अधिक हैं, हीन है या समान हैं ? प्रदेशों की अपेक्षा अनन्तगुणी वृद्धि और हानिको छोड़नेका यह अभिप्राय है कि विवक्षित समयसे तदनन्तर समय में कर्म - प्रदेशोकी अनन्तगुणी वृद्धि या हानि वन्ध, उदय या संक्रमणमें कहीं भी संभव नही है । इस मूल गाथा द्वारा उठाये गये प्रश्नोका उत्तर वक्ष्यमाण भाष्यगाथाओं द्वारा स्वयं ही ग्रन्थकारने दिया है । विवक्षित अर्थकी पृच्छाओंके द्वारा सूचना करना ही मूलगाथाका उद्देश्य होता है ।
SR No.010396
Book TitleKasaya Pahuda Sutta
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHiralal Jain
PublisherVeer Shasan Sangh Calcutta
Publication Year1955
Total Pages1043
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size71 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy