SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 708
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## 600 ## Kasaya Pahud Sutta [8 Chatuhsthana-Arthadhikar (21)] Even if a cloth is boiled in a strong alkali, baked in a furnace, and washed in a year-long stream, its color will not fade. Even if the cloth is burnt to ashes, the ashes will still be the color of the cloth. Similarly, when the greed in a being's heart is very intense and cannot be removed by any means, it is said to be like a worm. A greed with a weaker intensity is said to be like axle grease. Axle grease is applied to the wheels of chariots, carts, and other vehicles to make them rotate smoothly. It becomes even smoother and thicker with the rotation of the wheel. If it gets on a cloth, it is very difficult to remove. It can only be removed after many days with the use of strong alkali and other such things. Similarly, greed that is weaker than a worm but still difficult to purify is said to be like axle grease. Dust is called *pāṃśu*. Just as dust that sticks to the feet can be easily removed with oil, sweat, and hot water, greed that can be easily removed is said to be like dust. Greed that is weaker than this is compared to a turmeric-dyed cloth. A turmeric-dyed cloth appears yellow, but its color fades quickly when washed with water or exposed to sunlight. Similarly, greed that fades quickly and does not stay in the soul for a long time is said to be like a turmeric-dyed cloth. Thus, there are four types of greed based on the intensity of their intensity. This should be understood. Now, to determine the relative intensity of these sixteen types of greed, Gunadharacharya says in the Gathasutra: "In these sixteen types of greed, which type is more intense than the other, and which type is less intense, in terms of their intensity, their intensity, and their location?" [74] **Explanation:** This verse is interrogative. The author has raised a question about the relative intensity of the sixteen types of greed and is about to answer it in the following verses. Although the verse mentions the relative intensity in terms of location, the relative intensity in terms of location will be discussed later.
Page Text
________________ ६०० कसाय पाहुड सुत्त [८ चतुःस्थान-अर्थाधिकार (२१) एदेसि ठाणाणं चदुसु कसाएसु सोलसण्हं पि । कं केण होइ अहियं द्विदि-अणुभागे पदेसग्गे ॥७४॥ तीक्ष्ण क्षार देकर भट्टीमे पकानेपर और वर्षांतक जलधारामें प्रक्षालन करनेपर भी वह नहीं दूर होता है, अर्थात् वह वस्त्र भले ही सड़-गलकर नष्ट हो जाय, पर उसका रंग कभी नहीं उतरता। यहॉतक कि उस वस्त्रको अग्निसे जला देनेपर भी उसकी भस्म ( राख ) भी उसी वस्रके ही. रंगकी बनी रहती है । इसी प्रकार जो जीवोका हृदयवर्ती लोभपरिणाम अत्यन्त तीव्रतम हो, किसी भी उपायसे छूट न सके, 'चमड़ी चली जाय, पर दमड़ी न जाय,' इस जातिका हो, उस लोभपरिणामको कृमिरागके समान कहा गया है। इससे मन्द अनुभागवाला लोभपरिणाम अक्षमलके समान बतलाया गया है । अक्षनाम रथ, शकट तांगा आदिके चक्र (चक्का, पहिया) का है, उसमे जो सरलतासे घूमनेके लिए काले रंगका गाढ़ा तेल ( ओगन ) लगाया जाता है, उसे अक्षमल कहते है। वह चक्रके परिभ्रमणका निमित्त पाकर और भी चिकना और गाढ़ा हो जाता है । वह यदि किसी वस्त्रके लग जाय, तो उसका दूर होना बड़ा कठिन होता है, अत्यन्त तीक्ष्ण क्षार आदिका निमित्त मिलनेपर ही बहुत दिनोमे वह दूर हो पाता है, इसी प्रकार जो लोभपरिणाम कृभिरागसे तो मन्द अनुभागवाला हो, पर फिर भी सरलतासे शुद्ध न हो सके, उसे अक्षमलके समान लोभ कहा गया है। पांशुनाम धूलिका है । जिस प्रकार पैरोमें लगी हुई धूलि तैल पसीना आदिका निमित्त पाकर यद्यपि जम जाती है, फिर भी वह गर्म जल आदिके द्वारा द्वारा सरलतासे दूर ही जाती है, इसी प्रकार जो लोभ-परिणाम सरलतासे दूर किये जा सके, उन्हे पांशु-लेपके समान कहा गया है । जो लोभ इससे भी मन्द अनुभागवाला होता है, उसे हारिद्र वस्त्रकी उपमा दी गई है । जैसे हरिद्रा ( हलदी ) से रंगा गया वस्त्र देखनेमे तो पीले रंगका मालूम होता है, पर पानीसे धोते ही उसका रंग बहुत शीघ्र सरलतासे छूट जाता है, या धूप आदिके निमित्तसे भी जल्दी उड़ जाता है । इसी प्रकार जो लोभ सरलतासे छूट जाय वहुत कालतक आत्मामे अवस्थित न रहे, अत्यन्त मन्द जातिका हो, उसे हारिद्रवत्रके समान कहा गया है । इस प्रकार अनुभागकी हीनाधिकताके तारतम्यसे लोभके चार भेद कहे गये हैं; ऐसा जानना चाहिए। ___ अब इन ऊपर कहे गये सोलह भेदरूप स्थानोंका अल्पवहुत्व निर्णय करनेके लिए गुणधराचार्य गाथासूत्र कहते हैं इन अनन्तर-निर्दिष्ट चारों कषायों सम्बन्धी सोलहों स्थानोंमें स्थिति, अनुभाग और प्रदेशकी अपेक्षा कौन स्थान किस स्थानसे अधिक होता है, (और कौन किससे कम होता है ) १ ॥७४॥ विशेपार्थ-यह गाथा प्रश्नात्मक है और इसके द्वारा ग्रन्थकारने अल्पबहुत्वसम्बन्धी प्रश्न उठाकर वक्ष्यमाण क्रमसे समाधान करनेके लिए उपक्रम किया है । गाथामे यद्यपि स्थितिकी अपेक्षा भी अल्पवहुत्व करनेका निर्देश किया गया है, तथापि स्थितिकी अपेक्षा अल्पबहुत्व
SR No.010396
Book TitleKasaya Pahuda Sutta
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHiralal Jain
PublisherVeer Shasan Sangh Calcutta
Publication Year1955
Total Pages1043
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size71 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy