SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 39
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ३८ ) [स्थान मकान के बाहर का बरामदा जो गली से लगभग चार फीट ऊँचा है। दो सीढ़ियाँ चढ़कर बरामदे में पहुँचना होता है । वहाँ एक तखत पड़ा है जो बिल्कुल . साफ है ; जान पड़ता है, सबेरे ही धोया गया था। . गली के किनारे मकान होने से बरामदे में हर समय चहलपहल रहती है। गली के दोनों तरफ ऊँचे मकान हैं। इससे कड़ी धूप की तपन से झुलसा हुअा अादमी वहाँ पहुँचकर अाराम की . साँस लेता है। अासपास घना बसा मोहल्ला होने के कारण गली में एक-न-एक सौदा बेचनेवाला बराबर आता ही रहता है । फल, मिठाई, खिलौने, गाने की किताबें, मतलब यह कि जरूरत की सभी चीजें लोग दिन भर बेचते फिरते हैं। ___उस गली में भिखारियों की भी कमी नहीं रहती । कभी कोई बूढ़ा अपाहिज अाता है, कभी कोई जटाधारी बाबा । श्राधे वस्त्र पहने भिखारिने भी गोद में बच्चा लिए या उँगली पकड़े इक्का-दुक्का दिखाई दे जाती हैं । ___ कुत्तों, गदहों, गैयों और बकरियाँ का गली में ताँता बंधा रहता है । इनके साथ वहाँ खेलनेवाले लड़के और लड़कियों अपनी शक्ति और सामूहिक एकता का ध्यान करके अवसर के अनुकूल व्यवहार करती हैं।
SR No.010395
Book TitleKarmpath
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremnarayan Tandan
PublisherVidyamandir Ranikatra Lakhnou
Publication Year1950
Total Pages129
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy