SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 24
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ धधक रही है आग भवानक उर में मेरे, हे पिता जी, सुना है जब से. हुआ है साहस मुरेश का इतना, सामने करे जो आँख आपके। [ श्राचार्य की ओर देखता हुअा अावेश से ] गेके रहा अब तक मैं अपने रोष को, अपने आपको-बढ़ती क्रोधाग्नि में जला जा रहा हूँ स्वयं ; आज्ञा दें मुझे अब आप ; तहस-नहस कर दूं सेना मैं अमरेश की। [ शांत दृढ़ता से संयत करके स्वर को | छूकर आपके श्रीचरण करता प्रण मैं - बाँध के सामने ला करूँगा खड़ा तत्काल ही शक्रपाणि को, अहंकारी भी सदा. कृतघ्नी भी बड़े जो। । झुक गया युवक वह चरणों में पिता के । शीघ्र उठ खड़ा हुअा वह ; देखा पिता को अोर । काँप रहा था कच अति रोप से ; लाल हो रहा था मुग्ब उसका ; क्रोधाग्नि में
SR No.010395
Book TitleKarmpath
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremnarayan Tandan
PublisherVidyamandir Ranikatra Lakhnou
Publication Year1950
Total Pages129
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy