SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 153
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जिन सिद्धान्त ] १४५ प्रश्न - एकेन्द्रिय के ४२ भेद कौन कौन से हैं ? - उत्तर -- पृथिवी, आप, तेज, वायु, नित्यनिगोद, इतरनिगोद, इन छहों के बादर और सूक्ष्म की अपेक्षा से १२ तथा सप्रतिष्ठित प्रत्येक और अप्रतिष्ठित प्रत्येक को मिलाने से १४ हुए । इन चौदहों के पर्याप्तक, - निर्वृत्य पर्याप्तक और लब्ध्यपर्याप्तक इन तीनों की अपेक्षा से ४२ जीव समास होते हैं । १ प्रश्न - विकलत्रय के 8 मेद कौन कौन से हैं ? उत्तर -- द्वीन्द्रिय, त्रीन्द्रिय और चतुरिन्द्रिय के पर्याप्तक, निर्वृत्यपर्याप्तक, और लब्ध्यपर्याप्तक की अपेक्षा नौ भेद हुए । प्रश्न --- सम्मूर्च्छन पंचेन्द्रिय के १८ मेद कौन २ से हैं? उत्तर -- जलचर, स्थलचर, नभचर, इन तीनों के सैनी सैनी की अपेक्षा से ६ भेद हुए और इन छहों के पर्याप्तक, निर्वृत्यपर्याप्तक, लब्ध्यपर्याप्तक की अपेक्षा से १८ जीव समास होते हैं । प्रश्न -- गर्भज पंचेन्द्रिय के १६ मेद कौन से हैं ? -- कर्मभूमि के १२ भेद और भोगभूमि के ४ मेद | प्रश्न - कर्मभूमि के १२ मेद कौन से हैं ?
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy