SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 146
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [जिन सिद्धान्त उत्तर---अत्यन्त भिन्न दूरवर्ती पदार्थ को अपना कहना असद्भूत उपचरित व्यवहार है, जैसे यह मेरा पिता है, यह मेरा मन्दिर है, भगवान् लोकालोक को देखते हैं इत्यादि। प्रश्न-निश्चय नय के और कोई भेद हैं ? उत्तर-दो भेद हैं (१) द्रव्यार्थिक नय (२) पर्यायाथिक नय। प्रश्न--द्रव्यार्थिक नय किसे कहते हैं ? उत्तर-जो सामान्य को ग्रहण करे उसे द्रव्यार्थिक नय कहते हैं, जैसे आत्मा को ज्ञायक स्वभावी कहना, पुद्गल को जड समावी कहना। प्रश्न-पर्यायार्थिक नय किसे कहते हैं ? उत्तर--जो विशेष को ग्रहण करे उसे पर्यायार्थिक नय कहते हैं, जैसे श्रात्मा में, दर्शन ज्ञान चारित्र. कहना, पुद्गल में रूप रस वर्ण कहना। प्रश्न-द्रव्यार्थिक नय के कितने भेद है? उचर-तीन भेद हैं (१) नैगमनय (२) संग्रहनय(३) व्यवहार नय। प्रश्न--नगम नय किसे कहते हैं ? __उत्तर--दो पदार्थों में से एक को गौण. और दूसरे को प्रधान करके भेद अथवा अभेद को विषय करने वाला
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy