SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 6
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ टकराहट पहला दृश्य [ एक बड़े कमरे का भीतरी भाग । दीवारें सफेद, कोरी | सामान बहुत कम । फर्श नग्न | रामदास के आस-पास कागज फैले हैं, कुछ लिख रहा है, बैठा चटाई पर है, सामने चौकी है। एक ओर मोटा गद्दा बिछा है, उस पर चाँदनी, एक मसनद । पास अलग एक डेस्क । ] [ कैलाश प्रवेश करते हैं । क्षण-इक दरवाजे पर ठिठककर सब देखते हैं । रामदास सहसा उन्हें देखते ही घबराया-सा उठ खड़ा होता है | ] ! (जोर कैलाश — नहीं | बैठो - बैठो । राम के दास को घबराहूट से हँसते हैं । रामदास उनके पैर छूता है ।) अच्छा, हुआ । कहो, सब मजे में ? तुम्हारे प्रयोग चल रहे हैं न ? रामदास - जी हाँ । कैलाश - तो महात्मा रामदास बनने की ठानी है ! [ हँसते हुए चलकर बिछे गद्दे पर तकिये के सहारे बैठ जाते हैं । रामदास कुछ कागजों की फाइल लाकर सामने रखता है । ] - लेकिन उस कोने में मकड़ी के जाले की जरूरत क्यों हुई ? (हँसते हैं) कल कमरे की सफाई हमारे ऊपर । समझे ? १
SR No.010360
Book TitleJainendra Kahani 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurvodaya Prakashan
PublisherPurvodaya Prakashan
Publication Year1954
Total Pages217
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy