SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 147
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैनेन्द्र की कहानियाँ [द्वितीय भाग ] सुनयना ने पूछा, "यह क्या ले आये ?" विनोद ने कहा, "तुम कहती थीं खिलौना खिलौना । मैंने भी लो कहा, १३४ יין सुनयना, "यह विलायती थोड़े ही है ।" विनोद, "अरे, विलायत बड़ीं कि तुम ?" सुनयना, “लल्लू तो इसे बड़ा खेल के रखेगा न ।” विनोद, " तो न लाता ?" सुनयना, “लाते तो छोटे-छोटे लाते, जो कुछ काम के भी होते लल्लू के । उठा लाये यह ढीम ! - कितने का है ?" विनोद, “भई, यह बड़ी मुश्किल है । अब कितने का ही हो, तुम्हें क्या । जब पसन्द ही नहीं आया, तो जाने दो ।" सुनयना ने एकदम विनोद का हाथ पकड़कर कहा, "नहीं, सच, कितने का है ?" विनोद ने कहा, "कितने का है ? है अठारह रुपये का । अब कह दिया तो कहोगी, मैं बेवकूफ ।" सुनयना ने बहुत हँसकर कहा, "तो ठीक तो है । अठारह डाल आये, जब पाँच में दुनिया भर के खिलौने आ जाते और लाये भी क्या कि. विनोद ने झट उसके मुँह पर हाथ रखकर कहा, "तुम्हारा सिर ।" ..... : ६ : दफ्तर से लौटकर आये हैं। अब खाना खा - वाकर कचहरी जायँगे । उसी समय सुनयना ने आकर सूचना दी, “लल्लू को खाँसी बड़ी उठने लगी है । न जाने कैसा जी है ।"
SR No.010355
Book TitleJainendra Kahani 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurvodaya Prakashan
PublisherPurvodaya Prakashan
Publication Year1953
Total Pages246
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy