SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 241
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ } टीका - - लोक - रुचि के अनुसार आचरण मत करो । - लोक तो गाड़रिया प्रवाह है, लोक तो दो रंगी चाल वाला है । लोक -, समूह तो सस्कारो और वातावरण को गुलाम होता है । अतएव जिसमे अपना कल्याण प्रतीत होता हो, अपना स्वतंत्र विकास होता हो उसी मार्ग का अवलबन लेना चाहिये । लोक-भावना के स्थान पर कर्त्तव्य-भावना प्रधान है । } 4 प्रशस्त सूत्र ( १ ) नो लोगस्सेसणं चरे । आ०, ४, १२८, उ, १ J टीका- -जो बुद्ध होते हैं, जो ज्ञानी होते है, जो तत्व दर्शी होते है, वे ही धर्म और चारित्र का सम्यक् प्रकार से ज्ञान रखने वाले होते है । धर्म के गभीर रहस्य का सूक्ष्म स्वरूप उनसे छिपा हुआ नही रह सकता है । ( २ ) बुद्धा धम्मरुल पारगा ! आ०, ८, १८, उं, ८ ' ,, · ( ३ ) नाणी तो परिदेवए । } उ०, २, १३ } टीका -- ज्ञानी कभी विषाद यानी / खेद अथवा शोक नही करता है । ज्ञानी जानता है कि खेद करना प्रमादजनक है, ज्ञान-नाशक , है, निरर्थक है, आर्त्तध्यानं है और शक्ति विनाशक है । १२
SR No.010343
Book TitleJainagam Sukti Sudha Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKalyanrushi Maharaj, Ratanlal Sanghvi
PublisherKalyanrushi Maharaj Ratanlal Sanghvi
Publication Year1950
Total Pages537
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_related_other_literature
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy