SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 119
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अहिंसा-सूत्र - (१) दाणाण सेट्ठ अभयप्पयाण । सू०, ६, २३ टीका--सभी प्रकार के दानो मे अभय दान ही सर्वोत्तम दान है। जीवो को जीवन-दान देना, उन्हे भय से मुक्त करना, गरण मे आने पर उनकी रक्षा करना, शरणागत की परिपालना करना यही सर्वोत्तम धर्म है। (२) एयं तु नाणिनो सारं, जन्न हिंसइ किंचण। । सू०, १, १०, उ, ४ - टीका-किसी भी प्राणी की हिंसा नही करना, आघात नही पहुँचाना, कष्ट नही देना, यही ज्ञानी के लिए सार भूत वस्तु है । जीवो को सुख पहुंचाने मे ही ज्ञानी के ज्ञान की सार्थकता रही हुई है। अहिंसा निउणा दिट्ठा । द०, ६, ९ टीका-अहिंसा अनेक प्रकार के सुखो की देने वाली देखी जाती है । अहिंसा से स्व और पर सभी को शाति प्राप्त होती है। (४) . न हणे णो विधायए। द०, ६, १०
SR No.010343
Book TitleJainagam Sukti Sudha Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKalyanrushi Maharaj, Ratanlal Sanghvi
PublisherKalyanrushi Maharaj Ratanlal Sanghvi
Publication Year1950
Total Pages537
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_related_other_literature
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy