SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 20
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 11 35 77: fag: || जैन वीरों का इतिहास ->+<x ( एक झलक ) ( १ ) प्राक्-कथन 'जैन चीरों का इतिहास' कितना फर्ण-प्रिय वाक्य है ! किन्तु जमाना इतना उच्छल हो चला है कि वह सहसा इस चाय के महत्व को जन साधारण के गले उतरने नहीं देता । प्राजकल ऐसे ही लोग यहुतायत से मिलते हैं, जो जैन धर्म' और जैनियों को भीरुता का श्रागार प्रकट करते हैं । हमें उनकी नासमझ बुद्धि पर तरस आता है ! सच बात तो यह है कि ऐसे लोगों ने जैनधर्म और जैन महापुरुषों के स्वरूप को ही नहीं पहचाना है । इस न पहचानने में सारा दोष हमारे इन पडोसी भाइयों का ही नहीं है; बल्कि स्वयं हम जैनियों का भी है । पयोंकि हम लोगों ने अभी तक वर्तमान के प्रचलित प्रचारउपायों का वास्तविक उपयोग नहीं किया है। हमें
SR No.010326
Book TitleJain Veero ka Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamtaprasad Jain
PublisherJain Mitra Mandal
Publication Year1931
Total Pages92
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy