SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 144
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (१२६) * छट्टा प्रश्न द्वार १ जीव तत्व छः में कौनसा ? नौ में कौनसा ? छ: अर्थात् षट् द्रव्य में जीव द्रव्य है और नौ तत्त्व में भी जीव तत्त्व है तत्त्व की अपेक्षा से जीव संवर निर्जरा एवं मोक्ष । २ अजीव तत्व छः में कौनसा ? नौ में कौनसा ? छः में पांच द्रव्य अजीव है और नौ में अजीव, पुण्य, पाप आश्रव तथा बंध ये पांच तत्व अजीव हैं । ३ पुण्य छः में कौनसा ? नौ में कौनमा ? छः में पुण्य पुद्गल द्रव्य है, और में पुण्य आश्रव बंध अजीव ये चार तत्व पुण्य है । ४ पाप छः में कौनसा ? नौ में कौनसा ? छ: में पाप पुद्गल द्रव्य है और नौ में अजीव, पाप; आश्रव तथा बंध ये चार तत्व पाप है । ५ आश्रव छ: में कौनसा ? नौ में कौनसा ? छः में " ? आश्रव पुद्गल द्रव्य है और नौ में अजीव पुण्य पाप आश्रव तथा बंध ये पांच तत्व आश्रव है । 1 ६ मंत्रर छ: में कौनसा ? नौ में कौनसा : छः में जीव द्रव्य का निज गुण है और नौ में संवर तत्व हैं, ७ निर्जरा छः में कौनसा ? नौ में कौनसा ? छः में जीव द्रव्य का निज गुण है और नौ में निर्जरा तत्त्व है । ८ बंध छ: में कौनसा ? नौ में कौनसा ? छः में पुद्गल द्रव्य का परिणाम और नौ मं पुण्य, पाप. आश्रव, बंध तथा अजीव ये पांच तत्त्व
SR No.010317
Book TitleJain Tattva Shodhak Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTikamdasmuni, Madansinh Kummat
PublisherShwetambar Sthanakwasi Jain Swadhyayi Sangh Gulabpura
Publication Year
Total Pages229
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy