SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 80
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २- द्रव्य गुण पर्याय ७. संसारी व मुक्त में निश्चय से क्या अन्तर है ? कोई अन्तर नहीं क्योंकि दोनों चेतन स्वभावी हैं । ८. दो हाथ व दो पांव वाला मनुष्य जीव होता है ? नहीं, वह शरीर है जीव नहीं, क्योंकि इन्द्रियगोचर है । ६. आपको जो कुछ दिखाई दे रहा है उसमें जीव कौन है ? कोई नहीं, क्योंकि आंखों से दिखाई देने वाला सब पुद्गल द्रव्य है जीव नहीं । १०. शान्तिलाल जीव है या अजीव ? अजीव है, क्योंकि शरीर को लक्ष्य करके नाम रखने का व्यवहार है, जीव को लक्ष्य करके नहीं । ५७ २/ २ - द्रव्याधिकार ११. भगवान नेमिनाथ का रंग कैसा था ? वर्ण भगवान के शरीर का था भगवान का नहीं, क्योंकि वह जीव थे । जीव अमूर्तीक होता है । १२. आप दोनों में से क्षेत्र काल व भाव तीनों अपेक्षाओं से निश्चय कौन बड़ा है ? (क) क्षेत्र की अपेक्षा समान हैं, क्योंकि दोनों असंख्यात प्रदेशी हैं । (ख) काल की अपेक्षा समान हैं, क्योंकि दोनों त्रिकाली हैं । (ग) भाव की अपेक्षा समान हैं. क्योंकि दोनों चेतन स्वभावी हैं । १३. व्यवहार से आप दोनों में कौन बड़ा व उत्तम है ? (क) क्षेत्र की अपेक्षा शान्ति लाल बड़ा है, क्योंकि इसका क़द बड़ा है। (ख) काल की अपेक्षा मैं बड़ा हैं, क्योंकि मेरी आयु इससे अधिक है । (ग) भाव की अपेक्षा दोनों समान हैं, क्योंकि दोनों सम्यग्दृष्टि व धर्मात्मा है, अथवा शान्तिलाल बड़ा है क्योंकि मुझ से अधिक सौम्य है ।
SR No.010310
Book TitleJain Siddhanta Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKaushal
PublisherDeshbhushanji Maharaj Trust
Publication Year
Total Pages386
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy