SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 76
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २- द्रव्य गुण पर्याय सर्व भागों में; सर्व अवस्थाओं में । ४. क्या निश्चय से निम्न वाक्य ठीक हैं; नहीं तो ठीक करो । आम में मिठास गुण है; जीव का गुण हर्ष विशाद करना है भारत के मनुष्यों में काला रंग पाया जाता है और अंग्रेजों में गोरा । ५३ ५. निम्न दृष्टान्तों में गुण की व्याख्या ठीक-ठीक घटित करोआम एक ओर से खट्टा होता है और दूसरी ओर से मीठा, सो इसका गुण सर्व भागों में नहीं रहता । कच्चा आम खट्टा होता है और पक कर मीठा हो जाता है सो इसका गुण सर्व अवस्थाओं में नहीं रहता । ६. जीवित शरीर में चेतना या ज्ञान होता है, ऐसा कहने में क्या हानि ? २/ १ - सामान्य अधिकार ७. गुण सत् है या असत् कारण सहित बताओ । ८. गुण में सत् का लक्षण घटित करो । ८. द्रव्य गुण व पर्याय में कौन सामान्य है, कौन विशेष ? कारण सहित बताओ । १०. गुण व पर्याय ये दोनों किस किस जाति के विशेष हैं, और द्रव्य किस प्रकार का सामान्य ? ( ४. पर्याय ) १. लक्षण करो पर्याय, विशेष, कार्य, सहभावी विशेष, क्रमभावी विशेष, तिर्यक् विशेष, ऊर्ध्व विशेष, परिणमन, परिस्पन्दन । २. पर्याय या विशेष कितने प्रकार के होते हैं ? ३. पर्याय का क्षेत्र काल व भाव बताओ । ४. परिणमन व परिस्पन्दन में क्या अन्तर है ? विशेष' ) समन्वय करो । ५. गुण व पर्याय में समानता व असमानता दर्शाओ । ६. पर्याय के दोनों लक्षणों का ( ' गुण का विकार' व 'द्रव्य के ७. यदि गुण के क्षेत्र से पर्याय का क्षेत्र छोटा हो तो क्या दोष है ?
SR No.010310
Book TitleJain Siddhanta Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKaushal
PublisherDeshbhushanji Maharaj Trust
Publication Year
Total Pages386
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy