SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 56
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २- द्रव्य गुण पर्याय २ / १ - सामान्य अधिकार ३३ ( २. द्रव्य ) (५) द्रव्य किसको कहते हैं ? के समूहको द्रव्य कहते हैं । ६. समूह किसको कहते हैं ? किसी न किसी सम्बन्ध से एकता को प्राप्त अनेक पदार्थों को समूह कहते हैं, जैसे – सेना | ७. सम्बन्ध कितने प्रकार का होता है ? चार प्रकार का -संयोग, सश्लेष, अयुत सिद्ध और तादात्म्य | ८. संयोग सम्बन्ध किसे कहते हैं ? जो सम्बन्ध किया गया हो, और सम्बन्ध को प्राप्त होकर भी द्रव्य पृथक-पृथक ही रहें उसे संयोग सम्बन्ध कहते हैं, जैसे अनाज की बोरी या सेना । C. संश्लेष सम्बन्ध किसे कहते हैं ? जो सम्बन्ध किया गया हो परन्तु सम्बन्ध को प्राप्त होकर द्रव्य पृथक-पृथक न रहें उसे संश्लेष सम्बन्ध कहते हैं, जैसे दूध व पानी का सम्बन्ध | १०. अयुत सिद्ध सम्बन्ध किसे कहते हैं ? जो सम्बन्ध किया न जाये पर उसमें द्रव्य पृथक-पृथक रहें, जैसे वृक्ष में डाली फूल फल आदि । ११. तादात्म्य सम्बन्ध किसे कहते हैं ? जो सम्बन्ध किया न जाये और उसमें पदार्थ भी पृथक-पृथक न रहें उसे तादात्म्य सम्बन्ध कहते हैं, जैसे अग्नि में उष्णता प्रकाश आदि । १२. संग्रह कितने प्रकार का होता है ? पाँच प्रकार का होता है : : (क) जो किया जाय और कोड़ा भी जाय, जिसमें पदार्थ पृथक-पृथक रहें और समूह से पृथक एक दूसरा स्वतंत्र पदार्थ भी है जिसमें कि वह समूह रहता हो, जैसे अनाज की बोरी (संयोग सम्बन्ध )
SR No.010310
Book TitleJain Siddhanta Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKaushal
PublisherDeshbhushanji Maharaj Trust
Publication Year
Total Pages386
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy