SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 225
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३- कर्म सिद्धान्त ८. क्षय के कितने भेद हैं ? २०२ २- उदय उपशम आदि दो हैं - अत्यन्त क्षय और उदयाभाव क्षय । ६. अत्यन्त क्षय किसको कहते हैं ? कर्मों के प्रदेशों का ही झड़ जाना या अन्य रूप हो जाना अत्यन्त क्षय है । १०. उदयाभाव क्षय किसको कहते हैं ? बिना फल दिये कर्मों के छूट जाने को उदयाभावी क्षय कहते हैं । अथवा कर्मों की शक्ति का अत्यन्त क्षीण हो जाना उदयाभावी क्षय है, क्योंकि अब वह प्रकृति सर्वघाती के रूप में उदय न आ कर देशघाती के रूप में उदय आयेगी । (११) क्षयोपशम किसको कहते हैं ? वर्तमान निषेकमें सर्वघाती स्पर्धक का उदयाभावी क्षय, तथा देशघाती स्पर्धकों का उदय और आगामी काल में उदय आने वाले निषेकों का सदवस्था रूप उपशम; ऐसी कर्म की अवस्था को क्षयोपशम कहते हैं । १२. क्षयोपशम के उपरोक्त स्वरूप को स्पष्ट समझाओ । क्षयोपशम की इस अवस्था में केवल देशघाती प्रकृति का उदय होता है सर्वघाती का नहीं, इसी कारण जीव के परिणाम धुले रहते हैं । सर्वघाती कर्मों का अनुभाग उदय में आने से पूर्व घट कर देशघाती बन जाता है और उस रूप से अगले समय में उदय आ जाता है । यही सर्वघाती स्पर्धक का उदयाभावी क्षय है । परन्तु सत्ता में अवश्य सर्वघाती स्पर्धक पड़े रहते हैं, जो आगे जाकर उदय में आयेंगे, परन्तु वर्तमान में किसी प्रकार भी उदय में नहीं आ सकते । यही आगामी निषेकों का सदवस्थारूप उपशम है । देशघाती प्रकृति दो हैं । एक तो पहली सत्ता में पड़ी हुई और दूसरी वह जो सर्वघाती प्रकृति के उदयाभावी क्षय द्वारा नई बनी है । दोनों का ही वर्तमान में उदय रहता है, जिसके कारण परिणामों में कुछ
SR No.010310
Book TitleJain Siddhanta Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKaushal
PublisherDeshbhushanji Maharaj Trust
Publication Year
Total Pages386
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy