SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 42
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन साहित्य और इतिहास कुन्दके बादके दूसरे ही आचार्य हों और जिस तरह कुन्दकुन्द कोण्डकुण्डपुरके थे, उसी तरह पद्मनन्दि भी कोण्डकुण्डपुर के हों । १४ गुरु-परम्परा भगवान वीरके निर्वाणके बादकी गुरुपरम्परा और काल-गणना जो तिलोयपष्णत्तिमें दी है वह आगे उद्धृत की जाती है - जादो सिद्धो वीरो तद्दिवसे गोदमो परमणाणी । जादे तस्सि सिद्धे सुधम्मसामी तदो जादो ॥ ६६ तंमि कदकम्मणासे जंबूसामि ति केवली जादो । तत्थ वि सिद्धिपवणे केवलिणो णत्थि अणुवद्धा || ६७ बासो वासाणि गोदमपहुदीण णाणवंताणं । धम्मपयट्टणकाले परिमाणं पिंडरूवेण ॥ ६८ अर्थ - जिस दिन श्रीवीर भगवान्‌का मोक्ष हुआ, उसी दिन गौतम गणधरको परम ज्ञान या केवल-ज्ञान हुआ और उनके सिद्ध होने पर सुधर्मा स्वामी' केवली हुए । उनके कृत कर्मों के नाश कर चुकने पर जम्बू केवली हुए । उनके बाद कोई केवली नहीं हुआ । इन गोतम आदि केवलियों के धर्म प्रवर्तनका एकत्रित समय ६२ वर्ष है | कुंडलगिरम्मि चरिमो केवलणाणीसु सिरिधरो सिद्धो । चारणरिसीसु चरिमो सुपासचंदाहिधाणो य ॥ ६९ पण्णसमणेसु चरिमो वइरजसो णाम ओहिणाणीस ॥ चरिमो सिरिणामो सुदविणयसुसीलादिसंपण्णो ॥ ७० मउडधरेसुं चरिमो जिणदिक्खं धरदि चंदगुत्तो य । तत्तो मउडधरादो पव्वजं णेव गेति ॥ ७९ अर्थ —केवल ज्ञानियोंमें सबसे अन्तिम श्रीधरे हुए जो कुंडलगिरिसे मुक्त और चारण ऋद्धिके धारक ऋषियों में सबसे अन्तिम सुपार्श्वचन्द्र हुए । इसी हुए १ सुधर्मा स्वामीका ही दूसरा नाम लोहार्य था । २ भगवान् महावीरके बाद केवल तीन ही केवलज्ञानी हुए हैं, जिनमें जम्बूस्वामी अंतिम थे । ऐसी दशा में यह समझमें नहीं आता कि यहाँ श्रीधरको क्यों अंतिम केवली बतलाया और ये कौन थे तथा कब हुए हैं। शायद ये अन्तःकृत केवली हों ।
SR No.010293
Book TitleJain Sahitya aur Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathuram Premi
PublisherHindi Granthratna Karyalaya
Publication Year1942
Total Pages650
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size62 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy