SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 178
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ शाकटायन और उनका शब्दानुशासन शाकटायन या पाल्यकीर्ति शाकटायन नामके एक बहुत प्राचीन आचार्य हो गये हैं जिनके मतका उल्लेख पाणिनिने अपनी अष्टाध्यायी में किया है । ऋग्वेद और शुक्ल यजुर्वेद के प्रातिशाख्यामें तथा यास्काचार्य के निरुक्त में भी इनका जिक्र है । इनका समय इतिहासज्ञोंने ईस्वी सन् से लगभग एक हजार वर्ष पहले अनुमान किया है' और उनका उल्लेख करनेवाले पाणिनिका साढ़े छह सौ वर्ष पहले । इन शाकटायनका कोई व्याकरण - ग्रन्थ था जो अब मिलता नहीं है । परन्तु शाकटायन नामका एक और व्याकरण ग्रन्थ है जिसके कर्त्ता जैन थे । वे भी शाकटायन नामसे प्रसिद्ध हैं । परन्तु यह बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका वास्तविक नाम पाल्यकीर्ति था । वादिराजसूरिने अपने ' पार्श्वनाथ चरित' काव्य में उनका स्मरण इस प्रकार किया है कुतस्त्या तस्य सा शक्तिः पाल्य कीर्तेर्महौजसः । श्रीपदश्रवणं यस्य शाब्दिकान्कुरुते जनान् ॥ अर्थात्, उस महातेजस्वी पाल्यकीर्तिकी शक्तिका क्या वर्णन किया जाय जिसका 'श्री' पद-श्रवण ही लोगों को शाब्दिक या व्याकरणज्ञ कर देता है । शाकटायनकी अमोघवृत्ति नामकी एक स्वोपज्ञ टीका है । उसका आरंभ ‘श्रीवीरममृतं ज्योतिः' आदि मंगलाचरण से होता है । वादिराजसूरिने इसी मंगलाचरणके 'श्री' पदको लक्ष्य करके यह बात कही है कि पाल्य कीर्ति ( शाकटायन ) के व्याकरणका आरम्भ करनेपर लोग वैयाकरण हो जाते हैं । पूर्वोक्त श्लोककी टीका आचार्य शुभचन्द्र अपनी ' पार्श्वनाथचरित - पंजिका' में इस प्रकार करते हैं— " तस्य पाल्य कीर्तेः महौजसः श्रीपदश्रवणं । श्रिया उपल १-२ देखो डा० श्रीपाद कृष्ण बेलवलकरका 'सिस्टिम आफ संस्कृत ग्रामर । "
SR No.010293
Book TitleJain Sahitya aur Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathuram Premi
PublisherHindi Granthratna Karyalaya
Publication Year1942
Total Pages650
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size62 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy