SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 227
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १९२ जैन रामायण चतुर्थ सर्ग 1 वहाँसे चवकर सूर्यजयका जीव तू हुआ और रत्न -- मालीका जीव चवकर जनक राजा हुआ । पुरोहित उपमन्यु सहस्रार देवलोकमेंसे चवकर जनकका छोटा भाई कनक हुआ । और नंदिवर्द्धन के भवमें जो जीव, नंदिघोष नामा तेरा पिता था, वह ग्रैवेयकमेंसे चवकर, मैं सत्यभूति हुआ हूँ । 33 दशरथ राजाको दीक्षा लेनेकी इच्छा होना । इस तरह अपना पूर्व भव सुनकर, दशरथ राजाको वैराग्य उत्पन्न हो आया । इससे तत्काल ही वह वहाँसे मुनिको वंदना कर, राज्यभार रामको सौंपनेके लिए महलमें गया । दीक्षा लेनेके उत्सुक दशरथने अपनी रानियों, मंत्रियों और पुत्रोंको बुला, उनके साथ सुधारस के समान वार्ता - लाप कर, उनसे दीक्षा लेनेकी आज्ञा माँगी । उस समय भरतने नमस्कार करके, कहा:- "हे प्रभो ! आपके साथ मैं भी सर्व विरति बनूँगा; आपके विना मैं घरमें नहीं रहूँगा । यदि घरमें रहूँगा तो मुझको अत्यंत.. दुःखदायी दो कष्ट होंगे । एक आपका विरह और दूसरा संसारकी ताप । "" भरतके वचन सुनकर, कैकयी डर गई। वह सोचने लगी - यदि ऐसाही निश्चित हो जायगा तो फिर मेरे पुत्र या पति एक भी नहीं रहेगा । यह विचार वह बोली:
SR No.010289
Book TitleJain Ramayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKrushnalal Varma
PublisherGranthbhandar Mumbai
Publication Year
Total Pages504
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size31 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy