SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 118
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ११६) ( जैन पाठावली (५) जो आत्म-शांति का उपयोग नही होने दे, वह वीर्यान्तराय कर्म है । ये कर्म किन कारणों से बंधते है और कैसे छूटते ? मूल कारण तो यह है कि ये कर्म आत्मभान भूलने से और मोहग्रस्त होने से बन्धते हैं । इसके विशेष कारण निम्न प्रकार है- (१) ज्ञानी और ज्ञान के साधनो में बाधा पहुंचाने से ज्ञानावरणीय कर्म बँधते हैं । बाधा नही पहुँचाने पर इसका वन्धन नही होता है तथा ज्ञान-साधनो मे अन्य को सहायता देने से पूर्व मे बन्धे हुए ज्ञानावरणीय कर्म छूट जाते हैं । ( 2 ) यही बात दर्शनावरणीय कर्म के सम्बन्ध मे भी है । इस सम्बन्ध मे ज्ञानाचार और दर्शनाचार में विस्तारपूर्वक कहा गया है । (३) वेदनीय- सातावेदनीय और असातावेदनीय का पुण्य, पाप एवं अगुभध्यान से बन्धन होता है । सवर से रुकता है, निर्जरा से दूर होता है, सातावेदनीय की साधनरूप में आवश्यकता है । तीथङ्करो के भी सातावेदनीय कर्म है । ( ४ ) मोहनीय कर्म का मोह से बन्धन होता है । आठो कर्मों का यह मूल है, यह सवर से रुकता है और पूर्वकाल में TET हुआ यह कर्म चारित्र द्वारा निर्वल होता है । इसके लिए चारित्राचार, तपाचार और वीर्याचार का
SR No.010283
Book TitleJain Pathavali Part 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTrilokratna Sthanakwasi Jain Dharmik Pariksha Board Ahmednagar
PublisherTilokratna Sthanakwasi Jain Dharmik Pariksha Board Ahmednagar
Publication Year1964
Total Pages235
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy