SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 184
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चरित्र-योजना १८६ प्रवृत्ति से निवृत्ति की ओर झुकता है, इसी में उसके चरित्र का उत्कर्ष प्रकट होता है।' महावीर के भक्त के रूप में उसकी भक्ति-भावना का औदात्य दृष्टिगोचर होता है। सुखानन्द कुमार __ 'शील कथा' के नायक सुखानन्द का चरित्र शील गुण से सम्पुटित है। वह न्याय-नीति में निपुण, पुण्यवान् पुरुष है। वह उद्यम को मानव का दूसरा विधाता मानकर अपनी चिन्तना-शक्ति का परिचय देता है। उसकी दृष्टि में उद्यमशील पुरुष लक्ष्मीवान् पुरुष से श्रेयस्कर है। लक्ष्मी तो अति चंचल होय । याको पतियारी नहिं कोय । छिनमें राजा · छिनमें रंक । छिनमें निरमल छिनक कलंक ॥ जो नर लक्ष्मीवान हु होय । उद्यम कर जाने नहिं कोय । जब ही लक्ष्मी जाय विलाय । घर घर मांगत भीख बनाय ।।" १. श्रेणिक चरित, पद्य ७७२ से ७६२, पृष्ठ ५-५५ । ___ धनि यह देस धनि विपुलाचल धनि मुझ पुण्य प्रभाइ । समोसरण आगम भगवंत तुम पवित्र भया सफलाइ । ॥ श्री अरहंत महिमा अति बनी हो । तुम परसत भवि जीवन आतम लष, तुम सिव सुष दातार ।। धनि भौ नेत्र देष्या बीतराग जिन देवांगना नृत अधिकार ॥ ॥ श्री अरहंत महिमा अति बनी हो । धनि भौ श्रबन सुन्या भाव जिन गुण धनि जिह्वा प्रभु स्तुति भास । धनि भौ चरण समोश्रण परसत कर धनि पूज्या आप पद दास ।। ॥ श्री अरहंत महिमा अति बनी हो । -वही, पद्य १२२३-२५, पृष्ठ ५७-५८ । ३. शील कथा, पृ० १५-१७ । ४. मैं उद्यम कीन्हों नहिं कोय । कैसे सुयश हमारो होय ॥ उद्यम है दूजो करतार । उद्यम दुःखविनाशनहार ।। उद्यम बिन नर रंक-समान । उद्यम है जग में परधान ।। -वही, पृष्ठ २५। ५. वही, पृ० २७ ।
SR No.010270
Book TitleJain Kaviyo ke Brajbhasha Prabandh Kavyo ka Adhyayan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLalchand Jain
PublisherBharti Pustak Mandir
Publication Year1976
Total Pages390
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy