SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 81
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नकली इन्द्र | २५ समय अनेक अपशकुन हुए किन्तु सबकी अवहेलना करके माली अपने भाई सुमाली के साथ उसी प्रकार चला जैसे पतंगा दीपक की ओर जाता है । रथनूपुर के बाहर माली की सेना को देख कर इन्द्र भी अपने समस्त लोकपालों, सेनापतियों और सैन्य सहित रणक्षेत्र में आ डटा | रणभेरी बजी और युद्ध प्रारम्भ हो गया । कभी माली की सेना भंग होती तो कभी इन्द्र की । दोनों ओर के सुभट जी-जान से लड़ रहे थे । 1 1 इन्द्र और माली में घोर संग्राम होने लगा । दोनों ही दूसरे का बचाते और अपना प्रहार करते । इन्द्र ने अपने वज्र नाम के अस्त्र का प्रयोग किया और माली रणभूमि में धराशायी हो गया । राजा के भूमि पर गिरते ही सेना का मनोवल टूट गया । राक्षस और वानर वीर प्राण बचाकर इधर-उधर भागने लगे । सुमाली भी भागा और पाताल लंका में जा छिपा । ' इन्द्र ने विजयी होकर कौशिका की राजा विश्रवा के पुत्र वैश्रमण को स्वर्णपुरी दिया । कुक्षि से उत्पन्न यक्षपुर के लंका का अधिपति बना लंका विजय होते ही इन्द्र को अक्षय भगवान अजितनाथ के शासनकाल से क्षत्रियों की अक्षय निधि का स्वामी बन गया इन्द्र ! १ देवों की प्रार्थना पर देवलोक की ओर ने युद्ध किया । युद्ध में माली मारा लंका भाग आये । धनराशि की प्राप्ति हुई । संचित की हुई राक्षसवंशी जाती हुई राक्षस सेना से विष्णु गया और माल्यवान तथा सुमाली [ वाल्मीकि रामायण : उत्तरकाण्ड ]
SR No.010267
Book TitleJain Kathamala
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMadhukarmuni, Shreechand Surana
PublisherHajarimalmuni Smruti Granth Prakashan Samiti Byavar
Publication Year1977
Total Pages557
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy