SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 214
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १५८ | जैन कथामाला (राम-कथा) .. राजा दशरथ की जिज्ञासा जाग्रत हो चुकी थी। इन्होंने आग्रहपूर्वक कहा --बात को उड़ाइये मत, ऋषिवर ! -न सुनो तो ही अच्छा है, अन्यथा तुम भी चिन्तित हो जाओगे। -तव तो आपको बताना ही पड़ेगा। अब मैं सुने विना न रहूंगा। -दशस्थ के स्वर में विशेप आग्रह था। नारद जी वोले -लोग स्वयं तो पीछे पड़ जाते हैं और बदनाम होता हूँ मैं । पहले तो मुझसे वात कहलवा लेते हैं फिर बदनाम करते हैं कि नारद इधर-की-उधर लगा देते हैं। अब मैं क्या करूं झूठ बोल नहीं सकता और सत्य कहे विना पीछा नहीं छूटता। __-तो कौन वाध्य करता है आपको मिथ्या भाषण के जिए, सच ही कहिए । मैं भी सत्य ही सुनना चाहता हूँ। देवपि कहने लगे-राजा दशरथ ! तुम मानोगे तो हो नहीं। सुनो -लंकेश की राज्यसभा में भूत-भविष्य को जानने वाला एक निमित्तज्ञानी आया। रावण ने उससे पूछा-'मेरी मृत्यु स्वाभाविक रूप से होगी अथवा अन्य किसी के हाथों ?' निमित्तज्ञ निर्भीक था। उसने स्पष्ट शब्दों में बताया-'मिथिलापति राजा जनक की पुत्री के कारण अयोध्यापति राजा दशरथ का पुत्र तुम्हारा प्राणान्त कर देगा।' दशरथ और उसके सभासदों के मुखों पर चिन्ता की लकीरें खिंच गई । राजा ने पुनः प्रश्न किया----फिर क्या हुआ? 'हुआ क्या !' नारदजी बताने लगे--विभीषण एकदम आसन
SR No.010267
Book TitleJain Kathamala
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMadhukarmuni, Shreechand Surana
PublisherHajarimalmuni Smruti Granth Prakashan Samiti Byavar
Publication Year1977
Total Pages557
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy