SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 163
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सती अंजना | १०६ - तू कुछ भी नहीं जानती ! विद्युत्प्रभं तो अल्प आयु वाला है । - वसन्ततिलका ने स्पष्ट किया । - वसन्ततिलका ! तू तो मन्दबुद्धि है । अरे अमृत थोड़ा भी हो तो अच्छा और विष वहुत-सा भी हो तो किस काम का ? - मिश्रका ने वसन्ततिलका की वात काटी । : दोनों सखियाँ इस प्रकार वाद-विवाद कर रही थीं और अंजना लज्जावश अपना मुख नीचा किये बैठी रही । उसने न समर्थन किया और न प्रतिवाद | पवनंजय अपने लिए विष और विद्युत्प्रभ के लिए अमृत की उपमा सुनकर कुपित हो गया । उसके मुख से अनायास ही निकल पड़ाअंजना विद्युत्प्रभ के प्रति आकर्पित है । : प्रहसित ने पूछा- तुमने कैसे जाना ? - वह प्रतिवाद नहीं कर रही है, यह उसके प्रति अनुरागवती होने का स्पष्ट प्रमाण है | - तुम भूलते हो मित्र ! लज्जा ने अंजना के मुख पर ताला लगा रखा है । कुलीन कन्याएँ मुँहफट नहीं होतीं । मित्र की बात पवनंजय के गले नहीं उतरी। उसे अंजना से घृणा हो गई। दोनों मित्र वहाँ से चुपचाप अदृश्य रूप में ही लौट आये । मानसरोवर पहुँचकर पवनंजय वापिस अपने नगर को जाने लगा तो प्रहसित ने पूछा- यह क्या कर रहे हो, मित्र ! A -नगर वापिस जा रहा हूँ । जो कन्या किसी दूसरे के प्रति अनुरक्त हो उसके साथ विवाह करने से क्या लाभ ? -भ्रम हो गया है, तुम्हें ! अंजना विल्कुल निर्दोष है । - मैं नहीं मानता ।
SR No.010267
Book TitleJain Kathamala
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMadhukarmuni, Shreechand Surana
PublisherHajarimalmuni Smruti Granth Prakashan Samiti Byavar
Publication Year1977
Total Pages557
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy