SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 112
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ११० ) को हुआ था । निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर है । १५. श्री धर्मनाथ का जन्म रत्नपुर में हुआ । पिता भानुराजा तथा माता सव्रतां देवी थी । आपका जन्म माघ शुक्ला तृतीया को और निर्वाण ज्येष्ठ शुक्ला पंचमी को हुआ था । निर्वाण सम्मेद शिखर है | १६. श्री शान्ति नाथ जी का जन्म हस्तिनापुर में हुआ । पिता राजा विश्वसैन तथा माता अचिरा देवी थी । आपका जन्म ज्येष्ठ कृष्णा त्रियोदशी को और निर्वाण भी इसी तिथि को हुआ । निर्वाण सम्मेद शिखर पर हुआ । १७. श्री कुन्युनाथ जी जन्म हस्तिनापुर में हुआ। पिता सूरराजा तथा माता श्री सूरा देवी थी । श्रापका जन्म वैसाख कृष्णा चतुर्दशी र निर्वाण वैसाख कृष्णा एकम को हुआ था । निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर है | १८. श्री अमर नाथ का जन्म हस्तिनापुर में हुआ । पिता सुदर्शन राजा और माता श्री देवी था । श्रापका जन्म मार्घ शीर्ष शुक्ला दशमी और निर्वाण भी इसी तिथि को हुआ था । निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर है । १६. श्री मल्निनाथ का जन्म मिथिलापुरी में हुआ। पिता कुम्भ राजा तथा माता प्रभावती थी । आपका जन्म मार्ग शीर्ष शुक्ला एकादशी को और निर्वाण फागुन शुक्ला द्वादशी को हुग्रा था । निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर । २०. श्री मुनिसुव्रतनाथ का जन्म राजगृही नगरी में हुआ । पिता सुमित्र राजा तथा माता पद्मा देवी थी । श्रापका जन्म ज्येष्ठ कृष्णा अष्टमी और निर्वाण ज्येष्ठ कृष्णा नवमी को हुआ था । निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर है । २१. श्री नमिनाथ का जन्म मिथिलापुरी में हुया । पिता विजयसैन तथा माता वप्रादेवी थी । श्रापका जन्म श्रावण कृष्णा
SR No.010239
Book TitleJain Hindu Ek Samajik Drushtikona
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanchand Mehta
PublisherKamal Pocket Books Delhi
Publication Year
Total Pages179
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy