SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 148
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैनधर्म की हजार शिक्षाएं कुशलवचन (निरवद्य-वचन) बोलनेवाला वचनसमिति का भी पालन करता है और वचनगुप्ति का भी। णेहरहितं तु फरुसं। -निशीथभाष्य २६०८ म्नेह से रहित वचन 'परुप-कठोर' वचन कहलाता है। १३. वयणं विण्णाणफल, जइ तं भणिएऽवि नत्थि किं तेण? --विशेषावश्यकभाष्य १५१३ वचन की फलश्रुति है-अर्थज्ञान ! जिम तचन के बोलने से अर्थ का ज्ञान नही हो तो उस वचन से क्या लाभ ? जं भासंभासंतम्स सच्चं मोसं वा चरित्तं विसुज्झइ, सव्वा वि मा सच्चा भवति । जं पुण भासमाणस्स चरित्तं न सुज्झति, सा मोसा भवति । -दशवकालिक चूणि ७ जिस भापा को वोलने पर-चाहे वह सत्य हो या असत्यचारित्र की शुद्धि होती है तो वह सत्य ही है, और जिस भाषा के बोलने पर-चारित्र की शुद्धि नही होती, चाहे वह सत्य ही क्यों न हो, अमन्य ही है। अर्थात साधक के लिए शब्द का महत्व नही, भावना का महत्व है। १५. हिदमिदवयणं भामदि संतोमकरं तु सव्वजीवाणं । –कार्तिकेय० ३३४ माधक दूसरों को मंतोप देनेवाला हितकारी और मित–सक्षिप्त वचन बोलता है। नो वयणं फम्स वइज्जा। -आचारांग २०१६ कठोर-कटुवचन न बोले।
SR No.010229
Book TitleJain Dharm ki Hajar Shikshaye
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMadhukarmuni
PublisherHajarimalmuni Smruti Granth Prakashan Samiti Byavar
Publication Year1973
Total Pages279
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy