SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 54
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ - - - - - - । (५०) हम निर्बल नहीं जा सकें, मानुपोत्तर पार । प्रभू तेरा शरणा लिया, कीजो भवदधि पार ॥ २ ॥ चंबोला। कीज़ो भवदधि पार नाथ में शरणा लिया तुम्हारा । तीनं जगत के कुदेव छोड़े तुमपे निश्चय धारा ।। १ ।। । सेठ सुदर्शन को शूलीसे सिंघासन दीना भारा । पावक को करदिया नीर जब सिया ने मंत्र उचारा ॥२॥ चीर बढ़ाया था द्रोपदि का सभा बीच जाने सारे । मानतुंग जब कैद हुआ तब तोड़ दिये सगरे तारे ॥ ३ ॥ राणी उबला की पण राखी राजा बोधमती हारे। दिया धर्म उपदेश अनंती भवसागर सेती तारे ॥ ४ ॥ दोहा। न्यामत बावन चैत्य को, बंदे शीस नमाय । चरण कमल महाराज के, पूजे अर्घ बनाय ।। - तर्ज ॥ जीते जी कद्रवशर की नहीं होती प्यारे । याद मावेगी तुझे मेरी वफ़ा मेरे वाद (यह मुबारिक बादी है) आज मंदिर में सभा होना मुबारिक होवे । फिर वही धर्म का उपकार मुबारिक होवे ।। १॥ . सारे भाइयों का जमा होना धर्म की चरवा। | नेम और धर्म का करना सो मुबारिक होवे ॥२॥ mame - -
SR No.010208
Book TitleJain Bhajan Shataka
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNyamatsinh Jaini
PublisherNyamatsinh Jaini
Publication Year
Total Pages77
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy