SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 25
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २१ ) तुम्हें जो नैनें भर देखे गती दुर्गत की टरती है || ३ || हज़ारों मूरतें हमने बहुत सा गौरकर देखी । शांत मूरत तुम्हारी सी नहीं नज़रों में चढ़ती है ॥ ४ ॥ झुकाते हैं जो सर चरणों में उनके फूल बर माला । गले में सुन्दरी शिवनार के हाथों से पढ़ती है ॥ ५ ॥ . जगत सरताज हे जिनराज न्यामत को दरश दीजे । तुम्हारा क्या बिगड़ता है मेरी बिगड़ी संवरती है ॥ ६ ॥ ३४ तर्ज || आज श्राली श्रीमती जननी सुत जायारी ॥ आज जिन चरण शरण मन लायो जी ॥ टेक ॥। तुम भव तारक कलमल हारक । मुनि जन गण गुण गायो जी || आज० ॥ १ ॥ शिव मग नेता अघगिरि भेता । सब ज्ञेय ज्ञान उपायो जी ॥ आज० ॥ २ ॥ अब मैं नरभव का फल पायो । समकित मेरे मन आयो जी ॥ आज० ॥ ३ ॥ जनम जनम की तृष्णा भागी । किल्विष कलुष नशायो जी ॥ आज० ॥ ४ ॥ - जिन जन भक्ती घरी चित तेरी | छिन में आप अपनायो जी ॥ आज० ॥ ५ ॥ न्यामत जिन सन्मुख सुख देखा । विमुख भए दुख पायो जी || आज० ॥ ६ ॥
SR No.010208
Book TitleJain Bhajan Shataka
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNyamatsinh Jaini
PublisherNyamatsinh Jaini
Publication Year
Total Pages77
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy