SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 194
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ संक्षिप्त इतिहास ] १७५ काहू सौंन रोप पुनि काहून पोप चहै, काहू के परोष परदोष नाहिं कहै है । नेकु स्वाद सारिखे कौं ऐसे मृग मारिबे कौं, हा हा रे कठोर तेरी कैसे कर तीसरा ग्रन्थ 'पदसंग्रह' है, जिसमें कवि के ८० पद, विनती आदि का संग्रह है । एक पद की बानगी लीजिये बहे है |" नहिं भावें ॥ ४ ॥ " "चरखा चलता नाहीं, चरखा हुआ पुराना ॥ टेक ॥ पग खूँटे दृय हालन लागे, उर मदरा खम्बराना । छीदी हुईं पांखड़ी पसलीं, फिरें नहीं मनमाना ॥ १ ॥ रसना तकली ने बलखाया, सो अब कैसेट | पद सूत सूधा नहिं निक, घड़ी घड़ी पल टूटै ॥ २ ॥ आयु मालका नहीं भरोसा अंग चलाचल मारे । रोज इलाज मरम्मत चाहे, वैद बाढ़ई हारे ॥ ३ ॥ नया चरवला रंगा चंगा, सबका चित्त चुरा । पल्टा वरन गये गुन अगले अब देखें मौदा महीं कात कर भाई, कर अपना मुरझेरा । अंत आग में ईंधन होगा, 'भूधर' समझ सवेरा ॥ ५५ " द्यानतरायजी * भी आगरे के निवासी थे और थे गोयल गोत्री अग्रवाल श्रावक । इनके पूर्वज लालपुर से आकर आगरे में बसे थे । इनके पितामह का नाम वीरदास और पिता श्यामदास थे । कवि का जन्म सं० १७३३ में हुआ था और व्याह सं० १७४८ में हुआ, जब वह १५ वर्ष के युवक थे। उस समय आग़रे में मानसिंहजी की धर्मशैली थी । द्यानतरायजी ने उससे लाभ उठाया । पं० बिहारीदास और पं० मानसिंहजी के धर्मोपदेश से वह जैन* ३० जे० सा० इ०, पृ० ५८ ।
SR No.010194
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Sankshipta Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamtaprasad Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1947
Total Pages301
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy