SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 475
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन भक्ति-काव्यका कला-पक्ष 1," ऐसी राजधानी में अपने गुण भूलि गयो, सुधि जब आई तबै ज्ञान भइ गहयो है ॥ भूधरदासने भी अनेक रूपकोंका निर्माण निया है । मन सूआ है, और भगवान् जिनेन्द्रके पद पिंजड़ा। इस मनरूपी सूएने संसारके अनेक वृक्षोके कड़वे फलोंको तोड़-तोड़कर चखा है, किन्तु उनसे कुछ हुआ नहीं। फिर भी वह निश्चिन्त है । भगवान्के चरणरूपी पिजड़ेमे नहीं बसता । कालरूपी वन-बिलाव उसको ताक रहा है, वह अवसर पाते ही दाब लेगा फिर कोई न बचा सकेगा। भूधरदासका एक अन्य पद, "सुनि ठगनी माया, तै सब जग ठग खाया" मे प्रसिद्ध रूपक है । 3 जैन कवियोंने प्रतिपाद्य विषयको प्रभावशाली बनानेके लिए नवीन उपमानोंके उदाहरण दिये है । उन्होंने परम्परागत उपमानोंको भी स्वीकार किया है, किन्तु बहुत कम । उनकी निजी अनुभूतियोने नयी कल्पनाओंको जन्म देकर वर्ण्य विषयके सौन्दर्यको बढ़ाया है । जैन कवियोंके 'उदाहरण' अलंकारकी एक पृथक् ही शोभा है । कवि बनारसीदासका एक उदाहरणालंकार इस प्रकार है । " जैसे निशिवासर रहें पंक ही में, पंकज कहावै पै न वाके ढिंग पंक है । जैसे मन्त्रवादी विषधर सों गहावें गात, मंत्र की शकति वाके बिना विष डंक है । जैसे जीम गहे चिकनाई रहे रूखे अंग, पानी में कनक जैसे काई से अटक है । तैसे ज्ञानवान नाना भांति करतुति ठानै, किरिया तैं न माने मोते निकलंक है ॥ ,, ४४९ १. भैया भगवतीदास, शतमष्टोत्तरी सवैया, २हवाँ, ब्रह्मविलास, सन् १६२६ ई०, जैन ग्रन्थ रत्नाकर कार्यालय, बम्बई, पृ० १४ । २. मेरे मन सूवा, जिनपद पींजरे वसि यार लाव न बार रे ॥ संसार मे बलबूच्छ सेवत, गयो काल अपार रे । विषय फल तिस तोड़ि चाखे, कहा देख्यो सार रे ॥ तू क्यों निचिन्तो सदा तोकों, तकत काल मंजार रे । दावे अचानक आन तब तुझे, कौन लेय उबार रे ॥ भूधरदास, भूधरविलास, कलकत्ता, ५वाँ पद, पृ० ३-४ । ३. वही, वॉ पद, पृ० ५ । ४. बनारसीदास, नाटकसमयसार, जैन ग्रन्थ रत्नाकर कार्यालय, बम्बई, ७५, पृ० १६७-१६८ ।
SR No.010193
Book TitleHindi Jain Bhakti Kavya aur Kavi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremsagar Jain, Kaka Kalelkar
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1964
Total Pages531
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size41 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy