SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 76
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (५६) दुःख देता है । 4 सुख और दुख के वीज मनुष्य की भावनाओ मे छुपे रहते है । सुख दुखो के झूले पर झूलने वाला हमारा वर्तमानकालिक जीवन एक वृक्ष के समान है । उस के बीज हमारे अन्तर्जीवन को भूमि पर कही न कही प्रच्छन्न रहते है । यह वात अलग है कि एक अल्पज्ञ व्यक्ति इस सत्य का साक्षात्कार न कर सके । किन्तु उनको सत्यता से इन्कार नही किया जा सकता है । वही वोज अव्यात्म जगत मे कर्म के नाम से व्यवहृत किए जाते है । ये कर्म ही मनुष्य को सुखी और दुखी बनाते हैं । भारत के एक मनीषी सन्त ने इस सम्बन्ध मे कितनी सुन्दर बात कही है सुखस्य दुखस्य न कोऽपि दाता, परो ददातीति कुबुद्धि रेषा | अह करोमीति वृथाभिमानः, स्वकर्मसूत्रग्रथितो हि लोक• ॥ अर्थात् सुख दुख को देने वाला अपना ही शुभाशुभ कर्म है । सुख दुख का दाता ईश्वर या अन्य किसी दैविक शक्ति को समझना एक वडी भारो भ्रान्ति है । मनुष्य का "मैं ही सव कुछ करता हू" ऐसा ग्रभिमान करना भी व्यर्थ सारा ससार अपने कर्म रूप सूत्र से ही ग्रथित है । है वास्तव मे w इसी सत्य को हिन्दी कवि ने भी स्वीकार किया है । वह कहता है
SR No.010169
Book TitleBhagavana Mahavira ke Panch Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGyanmuni
PublisherAtmaram Jain Prakashan Samiti
Publication Year
Total Pages225
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy