SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 72
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (५२) है । और वे भी इसकी महत्ता तथा मानवता के विकास मे असाधारण उपयोगिता को सहर्ष स्वीकार करते हैं । "" स्याद्वाद की व्यावहारिक उपयोगिता कितनी महान है ? इस प्रश्न का समाधान सुप्रसिद्ध विद्वान काका कालेलकर के शब्दो मे सुनिए L अहिंसा धर्म का एक उज्ज्वल रूप है- अनेकान्तवाद या स्याद्वाद । इसकी तात्त्विक, दार्शनिक और तार्किक चर्चा बहुत हो चुकी है । इस से अव किसी को दिलचस्पी नही रही है । लेकिन सांस्कृतिक क्षेत्र मे अन्तर्राष्ट्रीय राज्य में, रंग मे और गोरे, काले, पीले, लाल या गेहू वर्णी भिन्न-भिन्न वर्णों के परस्पर सम्बन्ध के बारे मे अगर हम समन्वयवाद को चलाएगे और स्याद्वाद को नया रूप देंगे तो जेन संस्कृति फिर से सजोवन और तेजस्वो बनेगी । अगर इस क्षेत्र मे जैन सम ज ने कुछ पुरुषार्थ करके दिखलाया तो विना | कहे दुनिया भर के मनीपी जैन शास्त्रो का अध्ययन करेंगे और इस नव प्रेरणा का उद्गम कहा है ।" उसे ढूढेंगे । f काका कालेलकर जी के शब्दो मे स्यादवाद की व्यावहारिक उपयोगिता का भली भांति परिचय प्राप्त हो जाता है । काकाकालेलकर ने इन शब्दो द्वारा जैन समाज को प्रेरणा प्रदान की है कि वह अनेकान्तवाद का देश-देशान्तरी मे प्रचार करे और इस के द्वारा विश्व की सामयिक समस्याओ को समाहित करके अनेकान्तवाद की सार्वभौमिकता प्रमाणित करने का श्रेय करने का प्रयत्न करे । Ir प्राप्त, 1
SR No.010169
Book TitleBhagavana Mahavira ke Panch Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGyanmuni
PublisherAtmaram Jain Prakashan Samiti
Publication Year
Total Pages225
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy