SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 187
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ GION अर्थात् - परिग्रह से रहित मुनि जो और रजोहरण आदि वस्तुए रखते है, रक्षा के लिए रखते है, तथा अनासक्ति भाव से वे उन का प्रयोग - अ० ६-२० भी वस्त्र, पात्र, कम्बल वे एक मात्र सयम की करते है । 1 ( १६९) जपि वत्थं व पाव वा केवलं पायपुछण । त पि सजम-लज्जट्ठा, धारति परिहरन्ति य ॥ J 1 " - श्र० ६-२१ अर्थात - प्राणिमात्र के रक्षक भगवान महावीर ने अनासक्तिभाव से वस्त्रादि रखने में परिग्रह नही बतलाया है । भगवान के मतानुसार किसी वस्तु पर मूर्च्छा, ममत्व या आसक्ति का होना ही वास्तव मे परिग्रह होता है । सव्वत्थुवहिणा बुद्धा, सरक्खणपरिग्गहे । अवि अप्पणोऽवि देहम्मि, नायरन्ति ममाइय || - ० ६-२२ अर्थात् - ज्ञानी पुरुष सयम के सहायभूत वस्त्र, पात्र आदि 'उपकरणों को केवल सयम की रक्षा के विचार से हो अपने उपयोग मे लाते है, या रखते है । उनमे उन का मूर्च्छाभाव नही होता है । पात्र आदि की तो बात ही क्या है, वे तो अपने शरीर पर भी ममत्त्व-भाव नही रखते है । इसीलिए वे अपरिग्रही कहे जाते है । आचार्यदेव श्री शयभव के उक्त कथन से यह स्पष्ट हो जाता है कि परिग्रह मूर्च्छा या श्रासक्ति का नाम है । जहा- जहां आसक्ति भाव है, वहा वहा परिग्रह जन्म लेता चला जाता न सो परिग्गहो वृत्तो नायुत्तेण ताइणा । मुच्छा परिग्गहो वृत्तो, इइ वृत्त महेसिणा ||
SR No.010169
Book TitleBhagavana Mahavira ke Panch Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGyanmuni
PublisherAtmaram Jain Prakashan Samiti
Publication Year
Total Pages225
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy