SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 40
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सत्य ७४ वह सत्य ही भगवान् है ।। ७५ सदा हितकारी सत्य वचन बोलना चाहिए । निर्ग्रन्थ अपने स्वार्थ के लिये या दूसरो के लिये क्रोध से, या भय से किसी प्रसग पर दूसरो को पीडा पहुंचानेवाला सत्य या असत्य वचन न तो स्वय बोले न दूसरो से बुलवाये । ७७ इस विश्व मे सभी सन्त पुरुषो ने मृपावाद अर्थात् असत्य वचन की घोर निन्दा की है । क्योकि वह सभी प्राणियो के लिए अविश्वसनीय है । अत असत्यवचन का परित्याग करना चाहिए। ७८ इस लोक मे सत्य ही सार तत्व है । यह महासमुद्र से भी अधिक गम्भीर है। ७६ किसी के पूछने पर भी अपने स्वार्थ के लिए अथवा दूसरो के लिये पाप युक्त निरर्थक वचन न बोले और मर्मभेदक वचन भी नही बोलना चाहिए। ८० मनुष्य लोभ से प्रेरित होकर झूठ बोलता है।
SR No.010166
Book TitleBhagavana Mahavira ke Hajar Updesh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGaneshmuni
PublisherAmar Jain Sahitya Sansthan
Publication Year1973
Total Pages319
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy