SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 208
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ राग-द्वेष राग और द्वप ये दोनो कर्म के बीज हैं । अत कर्म का उत्पादक मोह ही माना गया है। कर्म मिद्धान्त के विशिष्ट ज्ञानी यह कहते हैं कि ससार मे जन्म-मरण का मूल कर्म है और जन्म-मरण यही एक मात्र दुख है। ६६३ जीव दो कारणो से पापकर्म बाधते है-राग और द्वेष से । દ૬૪ राग और द्वेष ये दोनो पाप कार्यों की प्रवृत्ति कराने में सहायक हैं । ६६५ अज्ञानी जीव राग-द्वेप से आवृत्त होकर विविध पाप-कर्म किया करते है। द्वेष को नष्ट करो, और राग को दूर करो। ऐसा करने से ससार मे सुखी हो जाओगे। ६६७ अनुपशान्त राग-द्वेषवाला पापकर्मी जीव ससार मे उसी प्रकार पीडित होता है, जैसे विपममार्ग पर चलता हुआ अन्धा व्यक्ति । ६६८ दो प्रकार के बन्धन हैं-प्रेम का बन्धन और द्वष का वन्धन ।
SR No.010166
Book TitleBhagavana Mahavira ke Hajar Updesh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGaneshmuni
PublisherAmar Jain Sahitya Sansthan
Publication Year1973
Total Pages319
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy