SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 21
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ॐ नमः सिद्धभ्य । RPY भगवान महावीर और महात्मा बुद्ध । मगलाचरण । " यो विश्व वेद वेद्यं जननजलनिर्भगिनः पास्श्वा__ पौर्वापर्याविरुद्धं वचनमनुपम निष्कलंक यदीयम् ।" तं वन्दे साधुवन्धं सकलगुणनिधि ध्वस्तदोषद्विपंतबुद्धं वा वर्द्धमानं शतदलनिलयं केशवं वा शिवं वा ।। -श्रीअकलकहि । भगवान महावीर और महात्मा बुद्ध समयका भारत । भारतवर्ष वही है जो पहले था। इसके नाममें, इसके रू इसके वेषमें, इसके शरीरमे-हा किसी तरफसे भी विरुद्धता नहीं आती। वही पृथ्वी है, वही नीलाकाश है, वही कलकल रखकारिणी सरितायें हैं, वही निश्चल निस्तब्ध गंभीर पर्वत है। सचमुच सबकुछ वही वही दृष्टि आता है । जो जैसा था वैसा दृष्टिगत होरहा है-कही मी अन्तर दिखाई नहीं पड़ता है । मनुष्य वही आर्य है-आर्यखडके अधिवासी प्रतीत होते हैं । यद्यपि इनके
SR No.010165
Book TitleBhagavana Mahavira aur Mahatma Buddha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamtaprasad Jain
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages287
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy