SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 792
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्रात्मतत्व-विचार (७) अच्छे पड़ोस में रहना और मकान ऐसा हो कि, जिसमें बहुत से अति प्रकट और अति गुप्त दरवाजे न हों । अच्छे पड़ोस में रहने से जीवन पर अच्छा असर होता है और खराब पड़ोस में रहने से जीवन पर खराब असर होता है । अति प्रकट यानी राजमार्ग पर चोरी आदि का डर विशेष रहता है । और, अति गुप्त यानी गली-कूचे में - वहाँ रहने से घर की शोभा नहीं रहती । इसलिए, ऐसे स्थानो पर रहने का निषेध किया है । बहुत से दरवाजोंवाले घर मे रहने से धन और स्त्रियो की रक्षा नहीं हो सकती । ६६० ( ८ ) पाप से डरते रहना । ( ९ ) प्रसिद्ध देशाचार के अनुसार वतना । (१०) किसी का अवर्णवाद ( निन्दा ) न करना । राजा आदि का विशेष रूप से अवर्णवाद न करना; कारण कि उससे सर्वनाश होने का डर रहता है | ( ११ ) खर्च आमदनी के अनुसार रखना । ( १२ ) वैभव के अनुसार पोशाक रखना । (१३) माता-पिता की सेवा करना । (१४) सदाचारी पुरुषों का संग करना । (१५) कृतज्ञ रहना किसी ने छोटा-सा भी उपकार किया हो तो उसे नहीं भूलना ! ( १६ ) अनीर्ण हो तो जीमना नहीं । ( १७ ) समय पर, प्रकृति के अनुकूल, आसक्तिरहित हो भोजन करना । (१८) सदाचारियो और ज्ञानवृद्धों की सेवा करना । ( १९ ) निंद्य काम में प्रवृत्त नहीं होना । जो काम समाज मे अधम, हल्का या निंद्य गिना जाता हो, उसमें प्रवृत्ति करने से प्रतिष्ठा का नाश होता है और प्रतिष्ठा का नाश होने पर सर्वनाश हो जाता है ।
SR No.010156
Book TitleAtmatattva Vichar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLakshmansuri
PublisherAtma Kamal Labdhisuri Gyanmandir
Publication Year1963
Total Pages819
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size26 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy