SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 672
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अड़तीसवाँ व्याख्यान धर्म का आराधन [२] महानुभावो ! गणित का एक प्रश्न है कि- 'एक गोकलगाय ( कीट - विशेष ) दिन में दो इच ऊपर चढ़ती है और रात को पौने दो इंच नीचे उतर पडती है, तो ६० फुट के खंभे के शिरे पर वह कब पहुँचेगी " इसका उत्तर कोई भी साधारण गणितज्ञ बता देगा । दिन में २ इंच चढ़े और पौने दो इंच नीचे उतरे तो २४ घटे के एक अहोरात्र में वह पाव इञ्च मात्र चढ़ती है । इस प्रकार प्रतिदिन पाव इञ्च चढकर वह ४ दिनों में १ इञ्च चढेगी । ४८ दिनों में १ फुट चढेगी और २८८० दिनों में वह उसके शिरे पर पहुॅचेगी। इस गति से गिरे तक पहुँचने में उसे ८ वर्ष लगेगा | , आप कहेंगे, इतनी मदगति ! पर, इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है। धर्म के विषय में आपकी गति इससे भी मद है ! धर्म के '६० फुट ऊँचे खभे के शिखर पर आप अस्सी वर्ष में भी नहीं पहुँच पाते । धर्म के मामले में बहुतों की गति मन्द मन्दतर, मन्दतम होती है । कुछ लोग तो दो इच चढ़कर दो इश्र्च उतर पड़ते हैं । ऐसे लोग भला शिखर पर कत्र पहुँचेंगे ! मनुष्य का आयुष्य १०० वर्षों का गिना जाता है । पर, यह १०० वर्ष पूरा करने वाले बहुत ही कम आदमी मिलेंगे । ६०, ७० अथवा
SR No.010156
Book TitleAtmatattva Vichar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLakshmansuri
PublisherAtma Kamal Labdhisuri Gyanmandir
Publication Year1963
Total Pages819
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size26 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy