SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 457
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कर्म की शुभाशुभता ३८३ । इनमें पहली दो अनेक प्रकार के गति चार है— देव, मनुष्य, तिर्येच और नरक शुभ है और बाद की दो अशुभ हैं । तिर्यच की गति में दुःख सहन करने पड़ते हैं और नरक गति में अपार वेदना होती है । आपने नारकियों के चित्र देखे होगे । उनमे बतलाया गया है कि, परमाधामी नारकियों को कैसी-कैसी यंत्रणा देते हैं । उन पीड़ाओं के सामने आपके वर्तमान जीवन की पीड़ाऍ किसी हिसाब में नहीं है । जातियाँ पॉच हैं - एक इन्द्रिय, दो-इन्द्रिय, तीन-इन्द्रिय, चारइन्द्रिय और पंचेन्द्रिय । इनमें पहली चार अशुभ हैं और अन्तिम शुभ है । अच्छी वस्तुओं की गणना में पंचेन्द्रिय की पूर्णता का उल्लेख होता है, वह आपके लक्ष में होगा । वर्ण, रस, गन्ध, स्पर्श शुभ भी होते हैं और अशुभ भी । वर्ण पाँच प्रकार के हैं; इनमें शुक्ल, पीत और रक्त शुभ हैं और नील तथा कृष्ण अशुभ हैं । रस पाँच प्रकार के हैं । उनमें मधुर, अम्ल और कषाय शुभ है और तीखा तथा कड़वा अशुभ है । सुगन्ध तो सबको आकृष्ट करती है । देवों तक का आकर्षण करती है । तभी तो उनकी साधनाआराधना करते हुए उत्तम प्रकार के पुष्प, इत्र और धूप का उपयोग होता है । दुर्गंध किसी को अच्छी नहीं लगती । स्पर्श आठ प्रकार के हैं । उनमे लघु, मृदु, स्निग्ध और उष्ण शुभ है और गुरु, कठिन, रुक्ष तथा शीत अशुभ है । आनुपूर्वी चार प्रकार की है - उनमें देवानुपूर्वी और मनुष्यानुपूर्वी शुभ है और तिर्यचानुपूर्वी तथा नारकानुपूर्वी अशुभ है । विहायोगति के तो शुभ और अशुभ दोनों प्रकार स्पष्ट माने गये हैं । त्रसदशक शुभ गिना जाता है और स्थावरदशक अशुभ गिना जाता है ।
SR No.010156
Book TitleAtmatattva Vichar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLakshmansuri
PublisherAtma Kamal Labdhisuri Gyanmandir
Publication Year1963
Total Pages819
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size26 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy