SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 382
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आत्मतत्व-विचार वर्तमान काल में भी स्त्यानर्द्धि-निद्रा के अनेक उदाहरण मिलते है । आज के मानसविज्ञान ने उसे 'विचित्र प्रकार की निद्रा' कहा है । शास्त्रकार कहते है कि जिसे इसका उदय होता है, वह मरकर अवश्य नरक जाता है । जिन ६ कारणो से जीव ज्ञानावरणीय कर्म बाँधता है, उन्हीं ६ कारणो से दर्शनावरणीय कर्म चाँधता है । अन्तर इतना ही है कि, ज्ञान और ज्ञानी की आशातना से ज्ञानावरणीय कर्म बाँधता है और दर्शन और दर्शक की आशातना से दर्शनावरणीय कर्म बाँधता है। वेदनीय-कर्म जो कर्म आत्मा को सुख दुःख का वेदन कराये, अनुभव कराये, वह वेदनीय कर्म कहलाता है । आत्मा स्वरूप से आनन्दघन है; फिर भी इस कर्म के कारण वह काल्पनिक सुख-दुःख का अनुभव करता है । गढ से लिपटी हुई तलवार की धार को चाटने से सुख का अनुभव होता है और जीभ कटने से दुःख का अनुभव होता है । ३१४ इस कर्म की उत्तर प्रकृत्तियाँ दो हैं - (१) शातावेदनीय और ( २ ) अशातावेदनीय । आधि, व्याधि और उपाधि इनमें से किसी एक या दो या तीनों से घिरे हुए जीव को जो दुःख का अनुभव होता है, वह अगाता वेदनीय का उदय है । और शरीर निरोगी हो, पास पैसा हो, विशेष चिन्ता करने का कारण न हो, कुटुम्ब की अनुकूलता हो, ऐसे अनुकुल सयोगों के कारण जो सुख का अनुभव होता है, वह शातावेदनीय का उदय है । शातावेदनीय और अगातावेदनीय के बन्धन के कारण बताते हुए शास्त्रकारो ने कहा है कि 1 गुरुभत्ति खंति करुणा-चय-जोग-कलायविजय दाणजुओ । अजद्द, सायमसायं दृढ धम्माह विवज्जयो ।
SR No.010156
Book TitleAtmatattva Vichar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLakshmansuri
PublisherAtma Kamal Labdhisuri Gyanmandir
Publication Year1963
Total Pages819
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size26 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy