SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 377
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पाठ कर्म (५) जान, ज्ञानी या जान के साधनो की आशातना करना । (६) कोई ज्ञान प्राप्त करता हो, तो उसमं अन्तराय डालना। शास्त्रकारों ने कहा है कि विराधयन्ति ये ज्ञान, मनसा ते भवान्तरे। स्युः शुन्यमनसो मा, विवेकपरिवर्जिताः ॥ —जो मनके द्वारा जान की विराधना करता है, वह परभव में शून्य ___ मनवाला और विवेक रहित होता है। विराधयन्ति ये ज्ञान, वचसापि हि दुर्धियः। मूकत्व मुखरोगित्व-दोषास्तेषाम संशयम् ॥ —जो दुष्टबुद्धि वाले वचन द्वारा जान की विराधना करते हैं, उन्हे निश्चित गूंगापन तथा मुख के रोग आदि दोप होते है। विराधयन्ति ये ज्ञानं, कायेनायलवर्तिनी। दुष्ट कुष्टादिरोगाः स्युतेषां देहे विगर्हिते ॥ जो उपयोगहीन काया द्वारा ज्ञान की विराधना करते है, उनके निन्दनीय शरीर में कोढ आदि दुष्ट रोग होते हैं । मनोवाक्काययोगैर्ये, शानस्याशातनां सदा । कुर्वते मूढमतयः, कारयन्ति परानपि ॥ तेषां परभवे पुत्र-कलत्रसुहृदां क्षयः । धनधान्यविनाशश्च तथाधिव्याधि सम्भवः ॥ जो मूढमति मन, वचन और काया के योगो द्वारा सदा ज्ञान की आशातना करते है और दूसरो से कराते है, उन्हे परभव में बहुत सहन करना पड़ता है । उनके पुत्र, स्त्री और मित्रो का क्षय होता है, धनधान्य का विनाश होता है तथा आधि-व्यावि की उत्पत्ति होती है। । आपने वरदत्त और गुणमजरी की कथा सुनी होगी। गुणमंजरी जन्म
SR No.010156
Book TitleAtmatattva Vichar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLakshmansuri
PublisherAtma Kamal Labdhisuri Gyanmandir
Publication Year1963
Total Pages819
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size26 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy