SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 59
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तीसरा सर्ग यह सुनते ही 'त्रिशला ' रानी के मन में अभिनव अनुभूति हुई । यों लगा कि उनके सम्मुख ही, एकत्रित स्वर्ग-विभूति हुई || ये दृष्य नींद में दिखते, या मैं जगती हूँ, यह भूलीं थीं । जाने उन स्वप्नों की स्रष्टा किस कलाकार की तूलीं थीं ॥ या किसी शची ने 'त्रिशला' को वे दृश्य बनाकर भेजे थे । स्वप्नों ने चुपके से श्रा जो, रानी को स्वयं सहेजे थे | 6 ू यह सब उनने चुपचाप किया, जिससे निद्रा भी भङ्ग न हो । सब दृश्य देख लें महिषी, परबाधित कोई भी श्रम न हो ॥ कारण वे बनने वालीं थीं, उन तीर्थंकर की माता अब | जिनके चरणों में माथा नित हर करुणाभक्त मुकाता अव ॥ १०५
SR No.010136
Book TitleParam Jyoti Mahavir
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhanyakumar Jain
PublisherFulchand Zaverchand Godha Jain Granthmala Indore
Publication Year1961
Total Pages369
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy