SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 101
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ear सर्म बोली कोई -- 'क्या तत्वों पर हो सकता कोई सन्देह नहीं ?” सुन पड़ा - 'जिनेश - विवेचन में, शंका रच सकती गेह नहीं ।" फिर कहा किसी ने - 'क्यों सच हीहोती है उनकी बात सभी ?" उत्तर था - ' केवल ज्ञान करा -- देता उनको विज्ञात सभी ' फिर प्रश्न हुवा - क्या क्रम क्रम सेयह ज्ञान कराता बोध उन्हें ?” सुन पड़ा - 'ज्ञान हो जाता है, सब एक साथ अविरोध उन्हें ।' शंका उठ पड़ी--' विवेचन में-होती न कहीं क्या भूल कभी ?" उत्तर श्राया--'ध्वनि खिरती है, सत्यार्थ - धर्म --- अनुकूल सभी ॥ " फिर प्रश्न उठा -- 'क्या जिनवर को होती न किसी से ममता है ?" वीतराग- था समाधान - - ' उन को रहती सबमें समता है ?' १७६
SR No.010136
Book TitleParam Jyoti Mahavir
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhanyakumar Jain
PublisherFulchand Zaverchand Godha Jain Granthmala Indore
Publication Year1961
Total Pages369
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy