SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 50
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १६] प्राचीन जैन स्मारक | ई० तक राज्य किया था। इसीके पास दो पाषाण और हैं उनमें से एकपर दूसरी कायोत्सर्ग जैन मूर्ति है उसके पीछे ऊपर को सर्पका फण है। दूसरेपर भी ऐसी ही मूर्ति है । इन दोनोंके ऊपर एक गोल तीसरा पाषाण है जिसमें एक पद्मासन जैन मूर्ति है । मदरास पुरातत्व भागकी रिपोर्ट जिसमें सन् १९१९ तक के फोटोका वर्णन है उनमें रामतीर्थ के फोटो नीचे प्रकार हैं (१) नं० सी १२, पद्मासन जैन मूर्ति और आसन गुरुभक्तकुंडके ऊपर | (२) नं ० सी १३, बोड़ीकोंडके ३ आलोंका दिखाव ईंटके मंदिर सहित । (३) नं० सी १४, दुर्गा कुंडकी कायोत्सर्ग मूर्तिका दिखाव फण सहित । सन् १९१८ की एपिगुफीकी रिपोर्टसे विदित हुआ-नं० ८३१ - लेख रामतीर्थकी दुर्गापंच गुफाकी भीतपर। पूर्वीय चालुक्य राजा सर्वलोकाश्रय विष्णुवर्द्धन यहां आया था । सन् १९०५ के नं० ३०२ लेखकी फिर नकल ली गई जिससे प्रगट हुआ कि राजमार्तंड व मुम्मदी भीमपदधारी राना विमलादिस बड़ी भक्तिसे रामकुंडके दर्शनको आया । राजाके गुरु देशीयगण के मुनि त्रिकालयोगी सिद्धांत देव आचार्य थे । इससे यह जैनधर्मका माननेवाला सिद्ध होता है । नं० ८३२ गुरुभक्तकुंडपर खंडित जैन मूर्तिके आसन पर तेलगू में लेख है कि ओमार्मार्ग में चावड़ बोलुके पुत्र प्रेमी सेठीने मूर्ति स्थापित की । Archeological survey r port of India.
SR No.010131
Book TitleMadras aur Maisur Prant ke Prachin Jain Smarak
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulchand Kishandas Kapadia
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages373
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size25 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy