SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 309
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( 23 ) प्र० १७६- राजा के पास जाने में राजकुमार को देरी क्यो हुई ? उत्तर - राजकुमार अपने मित्र के साथ जिनेन्द्र देव के दर्शन करने गया था । इस कारण राजा के पास जाने मे देर हुई । प्र० १७७ - क्या राजा ने उनको कुछ सजा दी ? उत्तर- नही । प्र० १७८ - राजा ने कुमारो को क्या इनाम दिया ? उत्तर - राजा ने प्रसन्न होकर कुमारो को स्वर्ण हार दिये । प्र० १७६ - कुमारो ने उस इनाम का क्या किया ? उत्तर- कुमारी ने राजा से भावना व्यक्त की कि स्वर्ण हार हमको देने के बदले मे इसका स्वर्ण कलश बनवाकर आप जिन मंदिर के ऊपर चढावे | प्र० १८० - तुम्हारे गाँव मे राजा और भगवान आये तो पहिले किसके पास जाओगे ? तुम उत्तर- भगवान के पास । प्र० -- साधर्मी के प्रति अपने को क्या करना चाहिए ? उत्तर - साधर्मी भाई बहिनो के प्रति अपने को बहुत वात्सत्यप्रेम रखना चाहिए | उन्हें किसी प्रकार का दुख हो तो वह दूर करके उनका धार्मिक उत्साह बढाना चाहिए और उन्हे हर प्रकार की सुविधा देनी चाहिए | प्र० १८२ - कैसे कार्य से दूर रहना चाहिए ? उत्तर - हिसा करना, झूठ बोलना, चोरी करना, दुराचार और तीव्र ममता आदि पापो से दूर रहना चाहिए। अभक्ष्य और जुआ खेलना आदि व्यसन से भी दूर रहना चाहिए । प्र० १८३ - अच्छा जीवन बनाने के लिए क्या याद रखना चाहिए ?
SR No.010123
Book TitleJain Siddhant Pravesh Ratnamala 08
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDigambar Jain Mumukshu Mandal Dehradun
PublisherDigambar Jain Mumukshu Mandal
Publication Year
Total Pages319
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy